जयपुर

IIFA Awards का 1.5 लाख रुपए तक टिकट, चहेते स्टार से मिलने के लिए लगी होड़; सबसे महंगे टिकट की कीमत सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

IIFA Silver Jubilee 2025: आईफा के 25 साल होने का जश्न जयपुर में मनाया जा रहा है, जिसकी थीम 'सिल्वर इज़ द न्यू गोल्ड' है।

2 min read
Mar 09, 2025

जयपुर। जेईसीसी में शनिवार को आईफा 25 अवॉर्ड शो की शुरुआत हुई। अवॉर्ड शो का सबसे सस्ता टिकट 2 हजार रुपए में बिक रहा था, जबकि सबसे महंगा टिकट 12.50 लाख रुपए का बिक चुका था। फिल्मी सितारों से मिलने के शौकीनों ने 1.5 लाख रुपए का टिकट भी खरीदा है।

राजस्थान में अपनापन महसूस होता है

बॉबी देओल ने जपनाम' डायलॉग के साथ मौजूद लोगों का स्वागत किया। उन्होंने कहा, 'मेरे पिता धर्मेंद्र ने राजस्थान के कई इलाकों में शूटिंग की है। यहां मैं बचपन से आ रहा हूं। राजस्थान में जहां भी जाता हूँ, अपनापन सा लगता है। यह बहुत खूबसूरत शहर है।

यहां काफी शूटिंग की

कृति सनॉन ने सबसे पहले 'खम्मा घणी' कहा। वह बोलीं कि आईफा आमतौर पर स्टार्स को इंडिया से बाहर परफॉर्म करने के लिए ले जाता है, लेकिन इस बार स्टार्स जयपुर में परफॉर्म करने आ रहे हैं।

यहां का हैरिटेज खूबसूरत

माधुरी दीक्षित ने कहा, 'यहां का हैरिटेज, कलर और कल्चर बहुत खूबसूरत है। यहां के म्यूजिक ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को बहुत प्रेरित किया है।'

राजकपूर को देंगी श्रद्धांजलि

करीना कपूर ने कहा, जयपुर आकर बहुत अच्छा लग रहा है। इस बार आईफा में मेरी परफॉर्मेंस बहुत स्पेशल होगी। मैं राज कपूर को श्रद्धांजलि दूंगी। शाहिद ने कहा, 'आईफा को लेकर उत्साहित हूं।'

लोक कलाकारों के साथ थिरकीं श्रेया घोषाल

लोक कलाकारों के साथ थिरकीं श्रेया घोषाल सिंगर श्रेया घोषाल ने कहा, 'मेरे कॅरियर में राजस्थान की बहुत बड़ी भूमिका रही है। मेरी परवरिश यहां हुई है। जब मुझे पता चला कि मैं आईफा में नॉमिनेट हुई हूं, तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। श्रेया ने 'मन ये साहिब जी' और 'धीमे-धीमे चले पुरवैया' जैसे गाने गाए। तू राजस्थान का, तो मैं हरियाणा का पाताललोक वेबसीरिज फेम जयदीप अहलावत ने कहा, 'आईफा के तहत मैंने कोटा में रिवर फ्रंट समेत कई लोकेशन पर शूटिंग की।

तू राजस्थान का, तो मैं हरियाणा का

पाताल लोक के डायलॉग तू राजस्थान का. तो मैं हरियाणा का' को काफी चर्चा मिली।' राजस्थान से खास लगाव नोरा फतेही ने कहा, 'इस बार आईफा बहुत खूबसूरत होने वाला है। वहीं, संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर ने कहा, 'हमारी परफॉर्मेंस इस बार बहुत खास होगी। निम्रत कौर ने कहा, राजस्थान से मेरा खास लगाव है, क्योंकि मेरा जन्म यहीं हुआ है। 'अभिषेक बनर्जी ने कहा, 'मेरे लिए राजस्थान भारत का सबसे बड़ा इंटरनेशनल डेस्टिनेशन है।'

Also Read
View All

अगली खबर