
MMTC-Pamp king and queen coins: राजा और रानी के तस्वीर वाले सिक्कों से बनेगा भारतीय इतिहास का जश्न
भारत के समृद्ध इतिहास का जश्न मनाते हुए देश के एकमात्र लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन गुड डिलीवरी गोल्ड एण्ड सिल्वरी रिफाइनरी एमएमटीसी-पैम्प ने विशेष रूप से डिजाइन की गई 24 कैरट 999 सिक्कों की नई रेंज पेश की है, जिसमें 3 डी एम्बॉस्ड किंग और क्वीन डिजाइन शामिल किए गए हैं। बेहतरीन शीशे जैसी फिनिश वाले इन सिक्कों पर किंग और क्वीन (यानि राजा और रानी) की तस्वीर है, ये सिक्के देश के प्रमुख ज्वेलर और ऑनलाइन पर उपलब्ध हैं। ये डिजाइन 24 कैरट 999.9 शुद्ध 8 ग्राम सोने (जिसे भारत में गिनी कहते हैं) तथा 20 ग्राम एवं 50 ग्राम में 999.9 शुद्ध चांदी के अण्डाकार शेप के सिक्के हैं, जिसमें 3 डी एम्बॉस्ड किंग और क्वीन डिजाइन शामिल किए गए हैं। भारत की समृद्ध एवं विविध इतिहास का जश्न मनाते हुए ये सिक्के स्विस कारीगरी से तैयार किए गए हैं तथा देश की शाही संस्कृतियों का प्रतीक हैं। ये सिक्के एमएमटीसी-पैम्प की विवाह सीरीज के तहत लॉन्च किए गए हैं, जिनके माध्यम से उपभोक्ता नवविवाहित युगलों को प्यार का उपहार दे सकते हैं।
राजा और रानी की तस्वीर वाले सिक्के
एमएमटीसी-पैम्प के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास सिंह ने कहा कि सदियों से हमारे देश में विवाह के अवसर पर इन सिक्कों को उपहार में देने की परम्परा रही है। राजा और रानी की तस्वीर वाले से ये सिक्के स्विस तकनीक के द्वारा बनाए गए हैं, जो अपनी सर्वोच्च गुणवत्ता तथा बेहतरीन पैकेजिंग के साथ भारतीय उपभोक्ताओं की हर जरूरत को पूरा करेंगे, जो 24 कैरट 999.9 शुद्ध सोने के सिक्कों को अपने प्रियजनों को उपहार में दे सकेंगे।
हर प्रोडक्ट एक विशेष नंबर के साथ
प्रोडक्ट की प्रमाणिकता को सुनिश्चित करने के लिए एमएमटीसी-पैम्प का हर प्रोडक्ट एक विशेष नंबर के साथ आता है और इसे असेयर सर्टिफाइड सर्टिकार्ड में पैक किया जाता है। एमएमटीसी-पैम्प पर उपलब्ध सोने और चांदी के सभी प्रोडक्ट पॉजिटिव वेट टॉलरेन्स के साथ आते हैं, जो इस बात की गारंटी देते हैं कि आपके द्वारा खरीदे जाने वाले हर सिक्के या बार का वजन सूचीबद्ध वजन से अधिक हो, ताकि उपभोक्ता को अपने निवेश पर अधिकतम रिटर्न मिले। सभी प्रोडक्ट एमएमटीसी-पैम्प की प्रमाणिकता की स्टैम्प के साथ आते हैं और 999.9 + शुद्धता एवं दुनिया की बेहतरीन स्विस कारीगरी का वादा करते हैं। इस सीजन शुद्ध सोने और चांदी के उत्पादों की व्यापक रेंज उपलब्ध है और उपभोक्ता अग्रणी मार्केटप्लेस जैसे अमेजन एवं फ्लिपकार्ट और सीधे एमएमटीसी-पैम्प की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
Published on:
14 Jul 2022 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
