
जयपुर।
राजस्थान स्टेट ऑर्गन टिश्यू ट्रांसप्लांट आर्गनाइजेशन व मोहन फाउंडेशन की ओर से भारतीय अंगदान दिवस के उपलक्ष में बुधवार को जयपुर समेत प्रदेश के सभी स्मारकों पर दो दिवसीय हरे रंग की रोशनी की गई। मोहन फाउंडेशन,जयपुर सिटीजन फोरम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने कहा कि गुरुवार सुबह 9 बजे सवाई मानसिंह अस्पताल के पास अंगदान स्मारक पर तिरंगा फहराया जाएगा।
मोहन फाउंडेशन,जयपुर सिटीजन फोरम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने बताया कि अंगदान दिवस पर अंगदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदेश के सभी स्मारकों पर रोशनी के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया था। इसके बाद जयपुर में हवामहल,अल्बर्ट हॉल,स्टेच्यू सर्कल पर हरे रंग की रोशनी की की गई। हवामहल पर की गई रोशनी को देखने के लिए शहर भर से लोग पहुंचे।
वहीं जयपुर शहर के निजी अस्पताल भी हरे रंग की रोशनी में नहाए नजर आए। गुरुवार को भी जयपुर शहर के स्मारकों,सरकारी अस्पतालों व भवनों पर रोशनी जारी रहेगी। गुरुवार को भारतीय अंगदान दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास पर कई जगह कार्यक्रम होंगे। जिनमें लोगों से अंगदान करने की प्रतिगा कराई जाएगी।
Published on:
02 Aug 2023 11:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
