11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Indian railway : रेलवे को पलटने से बचाएगी थिक वेब स्विच

Indian Railway : उत्तर पश्चिम रेलवे पर रेल संरक्षा को सुदृढ़ करने के साथ-साथ रेलवे ट्रेक को मजबूती प्रदान करने तथा ट्रेक की स्पीड बढाने के कार्य प्राथमिकता के साथ कर रहा है। इसी के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे पर रेलवे ट्रेक को स्थिरता प्रदान करने के काम में लिए जाने वाले कंक्रीट स्लीपरों को रेल पटरी के साथ मजबूती प्रदान करने के लिये थिक वेब स्विच (TWS) का उपयोग किया जा रहा है। इसके माध्यम से ट्रेक पर अधिक स्पीड के साथ ट्रेनों का संचालन किया जा सकेगा और ट्रेन के पलटने का भी डर नहीं रहेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Metro train: अहमदाबाद में अगले वर्ष अगस्त तक दौडऩे लगेगी मेट्रो ट्रेन

Metro train: अहमदाबाद में अगले वर्ष अगस्त तक दौडऩे लगेगी मेट्रो ट्रेन

उत्तर पश्चिम रेलवे पर रेल संरक्षा को सुदृढ़ करने के साथ-साथ रेलवे ट्रेक को मजबूती प्रदान करने तथा ट्रेक की स्पीड बढाने के कार्य प्राथमिकता के साथ कर रहा है। इसी के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे पर रेलवे ट्रेक को स्थिरता प्रदान करने के काम में लिए जाने वाले कंक्रीट स्लीपरों को रेल पटरी के साथ मजबूती प्रदान करने के लिये थिक वेब स्विच (TWS) का उपयोग किया जा रहा है। इसके माध्यम से ट्रेक पर अधिक स्पीड के साथ ट्रेनों का संचालन किया जा सकेगा और ट्रेन के पलटने का भी डर नहीं रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि भारतीय रेलवे पर सभी मार्गों पर थिक वेब स्विच (TWS) का उपयोग करने का निर्णय किया गया है। थिक वेब स्विच (TWS) को इस तरह डिजायन है कि कंक्रीट स्लीपरों पर आसानी से स्थापित हो जाती है। यह ट्रेक की सुरक्षा को मजबूत बनाने के साथ-साथ उसकी लाइफ को भी बढाता है तथा कंपन की भी कम करता है जोकि अधिक स्पीड केे रेल संचालन में आवश्यक होता है।

130 किमी प्रति घंटे की गति से ट्रेन
थिक वेब स्विच (TWS) लगाने से ट्रेनों की 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति प्राप्त करना आसान हो जाएगा। इसे 160 किमी प्रति घंटे तक बढ़ाया जा सकता है। लूपलाइन में भी ट्रेनों की गति 30 से बढ़कर 50 किमी प्रति घंटा करना आसान होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे पर 219 थिक वेब स्विच (TWS) लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। अब तक चिन्हित मार्गों पर 88 थिक वेब स्विच (TWS) स्थापित किये जा चुके हैं।