scriptIndian Railways : जयपुर जंक्शन पर चल रहा री- डवलपमेंट कार्य, बदले रूट से चलेंगी 3 जोड़ी ट्रेनें | Indian Railways Jaipur Junction Going on Re development work 3 pairs of trains changed routes | Patrika News
जयपुर

Indian Railways : जयपुर जंक्शन पर चल रहा री- डवलपमेंट कार्य, बदले रूट से चलेंगी 3 जोड़ी ट्रेनें

Indian Railways : जयपुर जंक्शन पर चल रहे री डवलपमेंट कार्य के चलते तीन जोड़ी ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा।

जयपुरMay 16, 2024 / 02:25 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Indian Railways Jaipur Junction Going on Re development work 3 pairs of trains changed routes

Indian Railways : बदले रूट से चलेंगी 3 जोड़ी ट्रेनें

Indian Railways : जयपुर जंक्शन पर चल रहे री डवलपमेंट कार्य के चलते तीन जोड़ी ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 4 व 5 पर कॉनकोर्स निर्माण किया जा रहा है। इस वजह से 4 जून से 6 अगस्त तक रामेश्वरम-फिरोजपुर ट्रेन, 1 जून से 3 अगस्त तक फिरोजपुर-रामेश्वरम ट्रेन परिवर्तित स्थान वाया रींगस, फुलेरा होकर संचालित होगी। इसी प्रकार 29 मई से 9 जुलाई तक जैसलमेर-काठगोदाम- जैसलमेर ट्रेन व दिल्ली-जोधपुर-दिल्ली ट्रेन 29 मई से 7 अगस्त तक परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा, रींगस, रेवाड़ी, रींगस, श्रीमाधोपुर, नारनौल होकर संचालित होगी।

आज से कोलवाग्राम रुकेगी जयपुर-रेवाड़ी ट्रेन

यात्री सुविधाओं के मद्देनजर रेलवे ने जयपुर- रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन का दो स्टेशन पर अस्थाई ठहराव शुरू करने का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह ट्रेन आवाजाही के दौरान 16 मई से कोलवाग्राम व अजरका स्टेशन पर ठहराव करेगी।

Hindi News/ Jaipur / Indian Railways : जयपुर जंक्शन पर चल रहा री- डवलपमेंट कार्य, बदले रूट से चलेंगी 3 जोड़ी ट्रेनें

ट्रेंडिंग वीडियो