
1 अक्टूबर से देशभर में ट्रेनों का नया टाइमटेबल हुआ लागू
जयपुर। यदि आप एक अक्टूबर या उसके बाद ट्रेन में सफर करना चाह रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दरअसल, रेलवे ने देशभर में एक अक्टूबर से ट्रेनों की नई समय सारिणी जारी कर दी है। इनमें सैकड़ों ट्रेनों के समय में परिवर्तन हुआ है। यानी कई ट्रेन समय से पहले स्टेशन पहुंच जाएगी तो कुछ ट्रेनों का समय बदलकर देरी का कर दिया गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि देशभर में रेलवे एक अक्टूबर से ट्रेनों की समय सारिणी बदलने जा रहा है। ऐसे में टिकट बुक करा रहे यात्रियों को समय की जानकारी अच्छे से रखनी होगी। उन्होंने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर 227 गाड़ियों की औसत गति बढ़ने से समय में 100 मिनट तक की बचत होगी। नई समय सारिणी के अनुसार जयपुर स्टेशन पर 7, जोधपुर एवं भगत की कोठी स्टेशन पर 47, अजमेर स्टेशन पर 6 तथा बीकानेर स्टेशन पर 10 ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान समय में 30 मिनट या अधिक का परिवर्तन होगा।
इलेक्ट्रिक ट्रेक से मजबूत हुआ रेल तंत्र
सीपीआरओ कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर इलेक्ट्रिक ट्रेक बनने से रेल तंत्र को मजबूती मिली है। इसके कारण ट्रेनों की रफ्तार बढ़ी है। यही कारण है कि कई ट्रेन तय समय से पहले ही अपने गंतव्य पर पहुंच रही है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए समय सारिणी में आंशिक परिवर्तन किया गया है।
Published on:
29 Sept 2022 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
