नवरात्र में कन्या को देवी स्वरूप मान पूजा जाता है। दो दिन बाद अष्टमी पर घर-घर कन्या का पूजन होगा। इसी बीच, इंदौर से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। इंदौर के बाणगंगा इलाके में एक पिता ने हैवानियत की हद पार कर रात को गहरी नींद में सोई अपनी डेढ़ साल की बच्ची को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद वो चुपचाप शव के पास ही सो गया। सुबह मां-पिता उठे, लेकिन बच्ची नहीं उठी। इस पर दम्पती उसे अरबिंदो अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
बाणगंगा थाना पुलिस के अनुसार दंपती के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। बच्ची काजल की मां करिश्मा अपने पति पर बेटी की हत्या का आरोप लगा रही है। करिश्मा के परिजनों का आरोप है कि उनके दामाद आनंद ने मुंह दबाकर बच्ची की हत्या की। इसके बाद अस्पताल से पुलिस को जानकारी दी। एएसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि करिश्मा ने बयानों में बताया कि पति आनंद अक्सर बच्ची से मारपीट करता था। उसने ही हत्या की है। इसके आधार पर नरवल निवासी आनंद गोयल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। वहीं आनंद ने पहले बीमारी से मौत होना बताया। फिर पत्नी पर हत्या का आरोप मंढ़ दिया। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।