24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मासूम बेटी के साथ मां ट्रेन के आगे कूदी

चार साल की बेटी के साथ महिला ने सोमवार शाम ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना मालवीय नगर स्थित गौरव टावर के पीछे रेल लाइन पर हुई

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shankar Sharma

Jul 07, 2015

suicide

suicide

जयपुर । चार साल की बेटी के
साथ महिला ने सोमवार शाम ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना मालवीय नगर
स्थित गौरव टावर के पीछे रेल लाइन पर हुई। कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
सुसाइड नोट में स्वेच्छा से आत्महत्या की बात कही है।

पुलिस के अनुसार
आत्महत्या करने वाली रेखा (26) मूलत: करौडी के टोडा भीम निवासी हेमराज मीणा की
पत्नी थी। हेमराज कोलकाता के भूजल सर्वेक्षण विभाग में कार्यरत है। रेखा बेटी चंचल
(4) और बड़ी बहन मौसम के साथ जवाहर सर्किल स्थित सिद्धार्थ नगर में किराए से रहती
थी। रेखा सांगानेर एयरपोर्ट पर कियोस्क में काम करती थी। वह शाम को चंचल के साथ
गौरव टावर के पीछे रेलवे लाइन पर गई और जयपुर से दौसा की तरफ जा रही ट्रेन के आगे आ
गई। हादसे के बाद ट्रेन रूकी नहीं। रेखा के मोबाइल से उसकी पहचान हुई। पुलिस ने
बताया कि हादसे के बाद मौसम बेसुध हो गई। गांव से परिजनों के जयपुर पहुंचने पर ही
पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

पुलिस को सुसाइड नोट मिला, जिसमें मर्जी से यह कदम
उठाने की बात कही। उसमें लिखा है कि मुझे किसी से शिकायत नहीं है, शिकायत है तो
अपने आप से। बेटी को अकेला नहीं छोड़ सकती, इसलिए उसे भी साथ ले जा रही हूं।