महाराजा कॉलेज में गुरुवार को भारतीय विज्ञान कांग्रेस एसोसिएशन के सहयोग से ‘इनोवेटिव अप्रोचेेज टू साइंस एंड टेक्नोलॉजी फॉर सस्टेनेबल एनवायरमेंट’ विषय पर दो दिवसीय नेशनल सेमिनार का आगाज हुआ। सेमिनार के मुख्य अतिथि आईएससीए की महासचिव विजय लक्ष्मी सक्सेना रही, जिन्होंने विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों के विकास में शिक्षण संस्थानों की भूमिका पर ध्यान केंद्रित किया। वहीं गेस्ट ऑफ ऑनर आईएससीए के पूर्व महासचिव डॉ. अशोक कुमार सक्सेना ने आईएससीए की ओर से दी जाने वाली स्कॉलरशिप के बारे में बताया। सेमिनार में राजस्थान विवि के कुलपति प्रो. राजीव जैन ने सम्मेलन के विषय और इसे प्राप्त करने में विश्वविद्यालयों की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने विभिन्न विभागों के इन्क्यूबेशन सेल और ईसीएच की भी जानकारी दी। सेमिनार में डॉ. ऋषिकेश मीणा और डॉ. प्रीति मिश्रा द्वारा संपादित पुस्तक के कवर पेज का भी विमोचन किया गया।