Gaur Brahmin Mahasabha Rajasthan : राजधानी में अनूठा परिचय सम्मेलन हो रहा है, जिसमें देश—दुनिया के युवक—युवती परिचय देकर जीवनसाथी चुनेंगे।
जयपुर। राजधानी में अनूठा परिचय सम्मेलन हो रहा है, जिसमें देश—दुनिया के युवक—युवती परिचय देकर जीवनसाथी चुनेंगे। यह परिचय सम्मेेलन गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान की ओर से 9 अप्रेल को जयपुर में होगा। 16वें अंतरराष्ट्रीय परिचय सम्मेलन को लेकर मोती डूंगरी गणेशजी महाराज को न्योता दे दिया गया है।
महासभा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पंकज पचलंगिया एडवोकेट ने बताया कि 9 अप्रेल को जयपुर में 16वां अंतरराष्ट्रीय परिचय सम्मेलन होगा। इसमें देशभर के साथ दुनिया के युवक—युवती भी जीवनसाथी तलाशेंगे। अभी तक अमरीका, ब्रिटेन, इटली की प्रविष्टियां आ चुकी है। सम्मेलन को लेकर प्रथम पूज्य गणेशजी महाराज मोती डूंगरी वालों को न्योता दिया गया है। कार्यक्रम संयोजक अशोक शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नंदलाल भारद्वाज, प्रमुख महामंत्री रामस्वरूप जोशी व महिला अध्यक्ष व विप्र कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष मंजू शर्मा ने गणेश पूजन कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गणेश जी महाराज को निमंत्रण दिया।
50000 से अधिक परिवार लाभान्वित
महासभा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पंकज पचलंगिया एडवोकेट ने बताया कि युवक युवती परिचय सम्मेलन में आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च है। समाज के परिचय सम्मेलन में 50000 से अधिक परिवार लाभान्वित हो चुके हैं, जिसमें देशभर के साथ विदेश के युवक—युवतियों की प्रविष्टियां भी आई है।
सम्मेलन के संबंध में जुटा जानकारी
आपको बतादें की सम्मेलन को लेकर ब्राह्मण समाज ने उत्साह है, लगातार अभिभावक परिचय सम्मेलन के संबंध में जानकारी जुटा रहे हैं, ताकि अपने बच्चों के लिए सुयोग्य रिश्ता मिल सके।