10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दूसरे टी-20 में मिस्बाह की हरकत पर भड़के इंजमाम

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा कि टीम के मौजूदा कोच मिस्बाह उल हक ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में जिस तरह की नकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी वह नहीं देनी चाहिए थी।

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur

दूसरे टी-20 में मिस्बाह की हरकत पर भड़के इंजमाम

लाहौर. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा कि टीम के मौजूदा कोच मिस्बाह उल हक ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में जिस तरह की नकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी वह नहीं देनी चाहिए थी। दूसरे टी-20 में इंग्लैंड 196 रनों का पीछा कर रही थी। इसी दौरान मिस्बाह ने अपनी टीम की गेंदबाजी के दौरान एक नकारात्मक प्रतिक्रिया दी। इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "इंग्लैंड की पारी के पांचवें ओवर के दौरान, जब पाकिस्तान पावरप्ले में गेंदबाजी कर रही थी और 40-45 रन खाए थे। कैमरा बार-बार मिस्बाह को दिखा रहा था और उनके हाथ उनके सिर पर हैं, जिससे पता चल रहा था कि कुछ बहुत बड़ी गलती हुई है।" उन्होंने कहा, "अभी भी 150-160 रन बनाए जाने थे, मैच किसी भी तरफ जा सकता था, लेकिन आप गलत संदेश भेज रहे थे जो बताता है कि आपने कुछ गलत किया है।" पूर्व कप्तान ने कहा, "आप मैच के बाद अच्छी तरह तफ्सील से बात कर सकते थे, लेकिन अगर मैच के दौरान आप इस तरह की बात करते हैं तो इसका टीम पर गलत असर पड़ेगा।"


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग