उल्लेखनीय है कि अशोक गुप्ता के अलावा 40 अन्य आईपीएस अफसरों को प्रमोशन के अलावा वेतन मान में भी पदोन्नत किया गया है। इन अफसरों के बारे में ही हाल ही में कार्मिक विभाग ने सूची जारी की थी।
जयपुर
राजस्थान सरकार ने हाल ही में नए साल के मौके पर राजस्थान के सौ से भी ज्यादा आईएएस और आईपीएस अफसरों को पदोन्नति और हायर स्केल का तोहफा दिया है। इन अफसरों में आईएएस अफसरों की संख्या ज्यादा है। आईपीएस अफसरों में प्रमोशन के बाद बैज बदले गए हैं और बैज बढ़ाए गए हैं। इनमें से ही एक अफसर हैं आईपीएस अफसर अशोक गुप्ता...। अशोक कुमार गुप्ता को भी डीआईजी से आईजी बनाया गया है।
अफसरों को प्रमोशन मिलने के बाद अधिकतर ने अपने परिवार के लोगों से बैज पहने , लेकिन डीआईजी से आईजी बने अशोक गुप्ता ने सबसे अनोखी मिसाल पेश की। दरअसल आईजी बने गुप्ता ने राजस्थान पुलिस की सबसे निचली कड़ी माने जाने वाले कांस्टेबल स्तर के पुलिसकर्मी के हाथों ये बैज पहना। उनका कहना था कि सिपाही हैं तो पुलिस है, वे नहीं हैं तो कुछ नहीं है।
दरअसल गुप्ता राजस्थान के सीनियर अफसरों में शामिल रहे हैंे। जयपुर समेत कई जिलों में एसपी जैसी जिम्मेदारी का पद संभालने के साथ ही सीएम की सुरक्षा में भी वे रहे हैं। अधिकतर समय फील्ड में गुजारने वाले अफसर का कहना है कि सिपाहीयों के कारण ही पुलिस का इकबाल जिंदा है। उनके बिना पुलिस की कल्पना करना संभव नहीं है।
उल्लेखनीय है कि अशोक गुप्ता के अलावा 40 अन्य आईपीएस अफसरों को प्रमोशन के अलावा वेतन मान में भी पदोन्नत किया गया है। इन अफसरों के बारे में ही हाल ही में कार्मिक विभाग ने सूची जारी की थी। इस प्रमोशन लिस्ट के बाद अब जल्द ही तबादला सूची की तैयारी की जा रही है। इसमें बडी संख्या में राजस्थान पुलिस में बदलाव देखने को मिलेगा।