
Rajasthan Police
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एम.एल. लाठर तीन नवम्बर को रिटायर होंगे। नया डीजीपी कौन बनेगा। संघ लोक सेवा आयोग ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है। राज्य सरकार से नए डीजीपी के लिए नाम का पैनल मांगा है। आयोग ने चयन प्रक्रिया के लिए 14 अक्टूबर को बैठक में मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक सहित अन्य अधिकारियों को दिल्ली बुलाया है।
इससे पुलिस महकमे में हलचल बढ़ गई। डीजीपी पद के दावेदार और उनकी लॉबी सक्रिय हो गई हैं। सेवानिवृत्ति में छह माह से कम समय होने के कारण एसीबी के डीजी बी.एल. सोनी व बीएसएफ में डीजी पंकज कुमार सिंह पहले ही दौड़ से बाहर हैं। आइपीएस अधिकारियों के मुताबिक डीजीपी की दौड़ में सबसे आगे डीजी (जेल) भूपेन्द्र कुमार दक और इंटेलिजेंस डीजी उमेश मिश्रा हैं, लेकिन वरिष्ठता के हिसाब से पात्र अधिकारियों में होम गार्ड डीजी यू.आर. साहू का नाम आता है।
पिता का सिस्टम के लिए संघर्ष, बेटा दौड़ से बाहर
उत्तर प्रदेश के सेवानिवृत्त डीजीपी प्रकाश सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को पुलिस एक्ट बनाने का निर्देश दिया साथ में डीजीपी पद के लिए गाइडलाइन तय की। बीएसएफ में डीजी पंकज कुमार सिंह सेवानिवृत्त डीजीपी प्रकाश सिंह के बेटे हैं। इसी गाइडलाइन के चलते पंकज कुमार सिंह दौड़ से बाहर हैं।
उमेश मिश्रा
जन्म -1 मई 1964
बैच 1989
मजबूत पक्ष: वर्तमान कांग्रेस सरकार के संकटमोचक रहे, मुख्यमंत्री की पसंद, अधिकारियों में पकड़
अड़चन : वरिष्ठता में तीसरे स्थान पर
नीना सिंह
जन्म -11 जुलाई 1964 - बैच 1989
मजबूत पक्ष- डीजी काडर में शामिल पहली महिला अधिकारी
अड़चन - कथित फोन टैप कांड के समय पति आइएएस रोहित सिंह के सरकार से अच्छे संबंध नहीं रहे।
भूपेन्द्र कुमार दक
जन्म - 5 अप्रेल 1964
बैच 1989
मजबूत पक्ष: प्रदेश के मूल निवासी, सरकार और पुलिस महकमे के अधिकारियों में अच्छी पकड़
अड़चन : वरिष्ठता में दूसरे स्थान पर
यू आर साहू
जन्म -20 जून 1964
बैच 1988
मजबूत पक्ष - डीजीपी के लिए पात्र अधिकारियों में सबसे वरिष्ठ
अड़चन - भारतीय जनता पार्टी सरकार में प्राइम पोस्ट पर रहे
Published on:
12 Oct 2022 06:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
