7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में जल्द खत्म होगा IAS, IPS और RAS तबादला सूची का इंतजार! जानें कब तक आएगी Transfer List

Rajasthan Government: एक तरफ नए वित्तीय वर्ष में सरकार का जोर बजट घोषणाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर है। वहीं दूसरी तरफ आइएएस, आइपीएस और आरएएस अधिकारियों को तबादला सूचियों का इंतजार है।

2 min read
Google source verification
cm bhajanlal sharma

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर। एक तरफ नए वित्तीय वर्ष में सरकार का जोर बजट घोषणाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर है। वहीं दूसरी तरफ आइएएस, आइपीएस और आरएएस अधिकारियों को तबादला सूचियों का इंतजार है। कई आइएएस अधिकारियों के पास दूसरे विभागों का अतिरिक्त प्रभार है। जिन आइपीएस अधिकारियों की पदोन्नति हो चुकी है, उन्हें भी पदस्थापना का इंतजार है। सूत्रों के अनुसार इसी सप्ताह तबादला सूची आ सकती है।

भारतीय पुलिस सेवा के कई अधिकारी पदोन्नति के बाद भी पुराने पदों का ही दायित्व संभाल रहे हैं। गत 1 जनवरी से पदोन्नति पाने वाले आइपीएस अधिकारियों का नई जगह पदस्थापन नहीं हुआ है। आईजी आइपीएस लता मनोज कुमार की पदोन्नति अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर हो गई हैं, लेकिन वे अभी राजस्थान पुलिस एकेडमी में आईजी के पद पर ही कार्यरत हैं।

आईजी पद पर पदोन्नत हो चुके डॉ. रवि, कैलाश चंद्र बिश्रोई और रणधीर सिंह पुराने पद पर ही कार्य कर रहे हैं। इसी तरह आइपीएस आंनद शर्मा, गौरव यादव, भुवन भूषण यादव, प्रहलाद सिंह कृष्णिया, शरद चौधरी, राजन दुष्यंत, शंकरदत्त शर्मा, राममूर्ति जोशी, अरशद अली, आलोक श्रीवास्तव को उपमहानिरीक्षक वेतन शृंखला में पदोन्नति मिल चुकी है, लेकिन ये एसपी के पद पर कार्य कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 12 बीघा जमीन पर बना ये अस्पताल, 90 करोड़ रुपए हुए खर्च, जनता को इसी महीने मिलेगी बड़ी सौगात

इन आइएएस के पास अतिरिक्त प्रभार

कार्मिक विभाग के सचिव डॉ. कृष्णकांत पाठक के पास देवस्थान विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार है। आशुतोष ए.टी पेडणेकर के पास आयोजना विभाग और डॉ. गौरव सैनी के पास प्रबंध निदेशक, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार है।

राजस्थान ऊर्जा विकास एवं आई.टी. सर्विसेज लिमिटेड, जयपुर के प्रबंधन निदेशक ओम कसेरा के पास राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार है। जीएडी सचिव डॉ. जोगाराम के पास पंचायतीराज विभाग के सचिव और आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार है।


यह भी पढ़ें

राजस्थान के 1256 गांव और 6 शहरों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस बांध से पहली बार मिलेगा पीने का पानी


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग