
आईपीएस राहुल प्रकाश के ट्वीट पर यूजर बोले: रुलाओगे क्या साब, जानें पूरा मामला
जयपुर। बहरोड़ क्षेत्र के खोहरी निवासी संजय उर्फ मुन्ना खोहरी की 7 मार्च को गोली मारकर हत्या करने के दो आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार सुबह चार बजे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एक बदमाश को पुलिस ने खोहर बसई गांव से व दूसरे को भिवाड़ी से पकड़ा। बदमाश की धरपकड़ के दौरान एक बदमाश व पुलिस के बीच तीन राउंड फायरिंग हुई। जिसके बाद पुलिस ने एक बदमाश के पैर में गोली मारकर उसे पकड़ा और उसकी सूचना पर दूसरे बदमाश को गिरफ्तार किया गया।
भिवाड़ी एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि अपने आप को घिरा समझ बदमाश अजय खोहरी ने बहरोड़ थानाधिकारी पर भी फायर किया लेकिन थानाधिकारी बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने के कारण बच गए और बदमाश अजय खोहरी के पैर में गोली मारकर उसे दबोच लिया। वहीं दूसरे आरोपी रविन्द्र उर्फ रवि उर्फ बुचिया को अवैध देशी कट्टे व दो जिंदा कारतूस के साथ रामपुरा की पहाड़ियों से गिरफ्तार किया।
आईपीएस ने शेयर किया वीडियो
राजस्थान पुलिस मुख्यालय में डीआईजी (अपराध) अधिकारी राहुल प्रकाश ने इस घटनाक्रम के बाद का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है। जिसमें घायल बदमाश एक पुलिसकर्मी के कंधे पर हाथ रखकर ले जाते देखा जा सकता है। आईपीएस अधिकारी राहुल प्रकाश ने ट्वीट पर लिखा: 'पुलिस के इस सेवा भाव को देखकर अपराधी भी भावुक हो जाते होंगे। जय हिन्द!'
यूजर्स ने लिए मजे
आईपीएस के ट्वीट पर कई लोगों ने कमेंट किए। जिनमें यूजर्स राजस्थान पुलिस के इस सेवा भाव की सराहना कर रहे हैं। वहीं कई यूजर्स ने यह भी लिखा: साब ऐसी सेवा रुलाओगे क्या। वहीं एक यूजर ने लिखा: क्षमा करे भैया पर इनकी ऐसी सेवा नहीं लट्ठ सेवा करनी चाहिए पुलिस को।
Published on:
10 Mar 2023 08:02 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
