25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IRCTC: दक्षिण भारत की यात्रा कराएगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन

सर्दी के मौसम में अगर आप छुटटियों का मजा लेना चाहते हैं तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) दक्षिण भारत के पर्यटन का बेहतरीन पैकेज लेकर आया हुआ है। 10 दिन की दक्षिण भारत यात्रा में आप रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, तिरुपति बालाजी तथा मल्लिकार्जुन दर्शन करने का मौका भी मिलेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
trainram1200.jpg

मुंबई के लिए दो स्पेशल ट्रेन का हुआ संचालन

सर्दी के मौसम में अगर आप छुटटियों का मजा लेना चाहते हैं तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) दक्षिण भारत के पर्यटन का बेहतरीन पैकेज लेकर आया हुआ है। 10 दिन की दक्षिण भारत यात्रा में आप रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, तिरुपति बालाजी तथा मल्लिकार्जुन दर्शन करने का मौका भी मिलेगा।

आईआरसीटीसी की यह यात्रा 11 मार्च को सीकर से रवाना होकर वाया जयपुर, सवाई माधोपुर और से सवारियां लेती हुई जाएगी। आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक योग्रेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि 11 को यह यात्रा भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से कराई जाएगी। भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में वातानुकूलित कोच भी लगाए गए हैं। इसमें बेहद आधुनिक किचन है।

दस दिन का कुल खर्च 26 हजार
यात्रा को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया है,स्टैण्डर्ड केटेगरी का मूल्य 26,100/- रखा गया है जिसमे ए सी ट्रैन तथा नॉन- ए सी आवास प्रदान किया जाएगा। सुपीरियर केटेगरी का मूल्य 29,260/- रखा गया है जिसके अंतर्गत ए/ सी ट्रैन के साथ ए/ सी आवास की सुविधा मिलेगी। दोनों श्रेणियों में बस की व्यवस्था नॉन- ए सी बसों में ही रहेगी।

ये सुविधाएं भी...

कन्फर्म बर्थ के साथ-साथ, होटल-आवास, ट्रांसपोर्टेशन व मन्दिर दर्शन की सुविधा भी प्रदान करवाई जाएगी। इंश्योरेंस के साथ सरकार/पीएसयू के कर्मचारी इस यात्रा पर वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर पात्रता के अनुसार एलटीसी सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं।

यहां करा सकते हैं बुक

यात्री इस पैकेज की विस्तृत जानकारी व्हाट्सएप्प नंबर 8595930997, 9001094705 से भी प्राप्त कर सकते हैं। इसकी बुकिंग www.irctctourism.com पर भी की जा सकती है। इसके साथ ही क्रिस्टल मॉल की सातवीं मंजिल के कमरा नंबर 708 में भी संपर्क किया जा सकता है। यह जयपुर के बनीपार्क, कलेक्ट्रेट सर्किल के पास स्थित है।