30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब होगी वाट्स अप पर शिकायत दर्ज, साइबर सेंटर का हुआ उद्घाटन

सिविल राइट्स अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने शुक्रवार को बाड़मेर पहुचकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, इस मौके पर पुलिस एडीजे ने राजवेस्ट पॉवर प्लॉट लिमिटेड के सहयोग से बने नव-निर्मित पुलिस साईबर सेन्टर का फिता काटकर उद्घाटन किया, जिसका शहर के मुख्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो के रिसिविंग व शोशल मिडिया पर नजर रखने के उपयोग किया जायेगा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

shantiprakash gour

Jan 29, 2016

सिविल राइट्स अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने शुक्रवार को बाड़मेर पहुचकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, इस मौके पर पुलिस एडीजे ने राजवेस्ट पॉवर प्लॉट लिमिटेड के सहयोग से बने नव-निर्मित पुलिस साईबर सेन्टर का फिता काटकर उद्घाटन किया, जिसका शहर के मुख्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो के रिसिविंग व शोशल मिडिया पर नजर रखने के उपयोग किया जायेगा।

इस मौके पर पुलिस के जवानो ने गार्ड ऑफ़ ऑनर देकर पुलिस एडीजे का स्वागत किया। एडीजे ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय निरीक्षण के दौरान यहाँ काम कर रहे जवानो के साथ बातचीत कर उनके काम की विस्तृत रूप से जानकारी ली। साथ ही पुलिस जवानो को ईमानदारी से काम करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान राजस्वेट के अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख सहित जिले के पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद रहै।

अब होगी वाट्स अप पर शिकायत
पुलिस एडीजी ने शुक्रवार को वाट्स अप नबंर लांच किया जिसमें अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए आम नागरिक भी तुरंत प्रभाव से शिकायत दर्ज करवा सकेंगे।





एडीजी थोड़ी देर में लेगें क्राईम ब्रांच की बैठक
एडीजी मिश्रा थोड्ी देर में एसपी कार्यालय में क्राईम ब्र्रांच की बैठक लेंगे जिसमें जिले भर के अधिकारियों को क्राईम संबंधी अपराधो की समीक्षा करेंगे।

Story Loader