10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इजरायल ने वेस्ट बैंक में तैनात किए नए रोबोटिक हथियार

मानव के खिलाफ मशीनें : दुश्मनों पर आंसू गैस, ग्रेनेड और रबर की गोलियां दागने में सक्षमप्रदर्शनकारियों के खिलाफ होगा गैर-घातक गोला-बारूद का इस्तेमाल

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Aryan Sharma

Nov 18, 2022

इजरायल ने वेस्ट बैंक में तैनात किए नए रोबोटिक हथियार

इजरायल ने वेस्ट बैंक में तैनात किए नए रोबोटिक हथियार

यरुशलम. इजरायल ने वेस्ट बैंक में नए रोबोटिक हथियार तैनात किए हैं। रिमोट कंट्रोल से ये आंसू गैस, स्टन ग्रेनेड और रबर की गोलियां दाग सकते हैं। इन्हें हेब्रोन शहर और अल-अरब शरणार्थी शिविर में निगरानी कैमरों से लैस स्पेशल गार्ड टावरों पर तैनात किया गया है। ये इलाके फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों और इजरायली सैनिकों की झड़प का केंद्र बन चुके हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक रोबोटिक हथियारों पर भी कैमरे लगे हैं, जिन्हें टावरों से इजरायल डिफेंस फोर्सेस के सैनिक संचालित कर सकते हैं। ये हथियार अपने टारगेट को ट्रैक करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करते हैं। सूत्रों के हवाले से एक न्यूज एजेंसी ने बताया कि अब अगर प्रदर्शनकारियों की भीड़ सड़कों पर उतरती है और इजरायली सैनिकों पर पथराव या बम फेंकती है तो टावर में तैनात हथियारों से आंसू गैस के गोले और रबर की गोलियां दागी जाएंगी। इजरायल का कहना है कि नया सिस्टम इजरायली और फिलिस्तीनियों की जान बचाने में मददगार साबित होगा। भीड़ को काबू में करने के लिए सिर्फ गैर-घातक गोला-बारूद का इस्तेमाल किया जाएगा।

फिलिस्तीनियों के लिए 'घातक' होगा साल
रिपोर्ट के मुताबिक फिलिस्तीनियों को डर है कि इन हथियारों का दुरुपयोग किया जा सकता है। स्थानीय लोगों ने भी चेतावनी दी है कि इनके इस्तेमाल से घातक हालात पैदा हो सकते है। अक्टूबर में संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी थी कि वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों के लिए यह साल सबसे घातक हो सकता है। इस साल अब तक इजरायली सुरक्षा बलों के हाथों छह बच्चों समेत 32 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं।

क्षेत्रफल में मणिपुर से भी छोटा
इजरायल और फिलिस्तीन के बीच विवाद काफी पुराना है। दोनों देशों के बीच हमेशा तनाव के हालात से युद्ध की आशंका बनी रहती है। दुश्मनों से निपटने के लिए इजरायल ने इससे पहले भी कई आधुनिक हथियार बनाए हैं। इजरायल क्षेत्रफल के मामले में भारत के मणिपुर राज्य से भी छोटा है। इसकी आबादी करीब 85 लाख है, लेकिन साइंस और टेक्नोलॉजी में उसका कद पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रहा है।