29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

फोकस्ड होना जरूरी फिर वह लाइफ हो या स्टार्टअप- चेतन भगत

जाने माने राइटर चेतन भगत (Renowned writer Chetan Bhagat ) का कहना है कि जो समय के साथ खुद को बदलता है वह सरवाइव कर पाता है। मैं किसी लेखक घराने से नहीं आया लेकिन मैंने खुद को समय के साथ बदला। चेतन भगत मंगलवार को सूचना प्रोद्यौगिकी विभाग की ओर से आयोजित किए गए आईटी कार्निवाल के अंतिम दिन मंगलवार को अपने सेशन 'चेतन भगत इनसाइट्स ऑन राइटिंग, सक्सेस एंड लाइफ' ('Chetan Bhagat Insights on Writing, Success and Life' ) पर बात कर रहे थे।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Mar 21, 2023

जाने माने राइटर चेतन भगत (Renowned writer Chetan Bhagat ) का कहना है कि जो समय के साथ खुद को बदलता है वह सरवाइव कर पाता है। मैं किसी लेखक घराने से नहीं आया लेकिन मैंने खुद को समय के साथ बदला। चेतन भगत मंगलवार को सूचना प्रोद्यौगिकी विभाग की ओर से आयोजित किए गए आईटी कार्निवाल के अंतिम दिन मंगलवार को अपने सेशन ‘चेतन भगत इनसाइट्स ऑन राइटिंग, सक्सेस एंड लाइफ’ (‘Chetan Bhagat Insights on Writing, Success and Life’ ) पर बात कर रहे थे। उनका कहना था कि आपको समझना होगा कि यदि आपके पास सॉलिड बेस नहीं है तो सब गड़बड़ है। आज सारी कम्पनियां आपकी अंटेशन खींचने में लगी हुई हैं जिसने आपका अंटेशन खींच लिया वह आपको बड़े पैसे कमा कर दे सकता है। फोकस्ड होना बेहद जरूरी है फिर वह लाइफ हो या स्टार्टअप।
अब होगा पधारो म्हारे डेटाबेस- चेतन
जयपुर में हुए आईटी कार्निवाल के आयोजन पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान के पास काफी एडवांटेज हैं। मुझे खुशी है कि राजस्थान अब दूसरा बैंगलोर बन सकता है। राजस्थान वहीं राज्य है जिसने पूरे देश को पधारो म्हारे देस का संदेश दिया था और अब पधारो म्हारे डेटाबेस भी राजस्थान में ही होगा। राजस्थान ने पूरे देश को टूरिज्म सिखाया और इसे सफल बनाया क्योंकि टूरिज्म के लिए पूरा इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाना पड़ता है। आज मुंबई में 50 हजार रुपए देकर भी हम अच्छा घर नहीं ले पाते लेकिन जयपुर अर्फोडेबल है। यह एक लिबरल सिटी है, इंटरनेशनल फ्लाइट है, सेंट्रल पार्क है ऐसा पार्क बैंगलोर में कहां मिलेगा। बस जरूरत है एक दो बड़ी कम्पनियों को यहां लाया जाए।
अगर ऐसा होता है तो बैंगलोर भी राजस्थान को थैंकफुल होगा।
एआई आ भी जाए तो भी वैल्यू इमोशन की रहेगी
उन्होंने यह भी कहा सफलता पाने के लिए एक कदम इतिहास में तो दूसरा भविष्य में रखना जरूरी होता है। अपनी नई किताब पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों में गाइडेंस की कमी है लेकिन एंटरटेनमेंट काफी है। मेरी किताब गाइडेंस एंटरटेनमेंट पर है। वहीं आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को लेकर उनका कहना था कि यह अच्छी चीज है लेकिन जहां तक क्रिएटिविटी की बात है तो ह्ममून बीइंग इमोशन पर चलता है आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आ भी जाए तो भी वैल्यू इमोशन की ही रहेगी। वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर उन्होंने कहा कि एक समय था जब हम बोर होते थे तो पिक्चर हॉल की ओर रुख करते थे लेकिन आज समय बदल रहा है आज सब कुछ मोबाइल पर है। आज बिग स्क्रीन में रिस्क ज्यादा है। कोई मूवी चलती है तो कोई डूब जाती है।
बोले अपने कस्टमर का ध्यान रखें स्टार्टअप
वहीं स्टार्टअप को लेकर उनका कहना था कि उनके लिए जरूरी है कि वह अपने कस्टमर पर फोकस करें, उनका ध्यान रखें। आपकी सफलता आपके कस्टमर्स की पसंद में है। आज दुनिया ऐसे लोगों से ही चलती है जो यह सोचते हैं कि मैं लोगों की लाइफ कैसे बदल सकता हूं। विनर वही होता है जो कस्टमर को समझता है और उन्हें संतुष्ट रखता है। जो लोगों की सेवा में लग जाता है वह बेनेफिट लाएगा ही।