
संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए तिथि बढ़ी,30 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन
जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय ने कुलपति प्रो. सुधि राजीव के निर्देश से विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। विभिन्न पाठ्यक्रमों में विद्यार्थी बिना किसी विलंब शुल्क के 30 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कुलसचिव डॉ. जेएन विजय ने बताया कि संयुक्ताचार्य पाठ्यक्रम के तहत शास्त्री व आचार्य कक्षाओं के लिए वेद, ज्योतिष, साहित्य, व्याकरण और दर्शन में आवेदन करने का विकल्प विद्यार्थियों के पास है। योग विज्ञान विषय में बीए व एमए कक्षाओं के अतिरिक्त योग, ज्योतिष एवं कर्मकांड और पीजीडीसीए जैसे डिप्लोमा पाठ्यक्रम में भी विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।जिन विद्यार्थियों के पास उच्च माध्यमिक स्तर पर संस्कृत विषय नहीं है, वे भी विश्वविद्यालय के शास्त्री पाठ्यक्रम में आवेदन कर सकते हैं।
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में 70 फीसदी उपस्थिति रही
जयपुुर. डॉ. भीमराव अम्बेडकर लॉ यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के 20 पदों के लिए बुधवार को दो परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन परीक्षा हुई। परीक्षा में 606 अभ्यर्थियों में से 426 ने भाग लिया। सहायक कुलसचिव के लिए 29 सितम्बर को और उप कुलसचिव के लिए परीक्षा 30 सितम्बर को परीक्षा होगी। लॉ में प्रोफ़ेसर और एसोसिएट के पदों के लिए सभी का डॉक्यूमेंट वैरिफि़केशन हो चुका है। साक्षात्कार की तिथियां जल्द ही घोषित की जााएंगी।
Published on:
28 Sept 2022 09:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
