Jaipur News: विश्व की सबसे महंगी क्रिकेट लीगों में शुमार बीसीसीआई की इंडियन प्रीमियर लीग की तैयारी अभी शुरू भी नहीं हुई की पेंच फंसने शुरू हो गए हैं।
ललित पी. शर्मा
जयपुर। विश्व की सबसे महंगी क्रिकेट लीगों में शुमार बीसीसीआई की इंडियन प्रीमियर लीग की तैयारी अभी शुरू भी नहीं हुई की पेंच फंसने शुरू हो गए हैं। पूर्व में भी आइपीएल के दौरान गेटों पर ताले लगे तो कभी स्टेडियम को लेकर विवाद हुआ। इस बार भी कमोबेश यही स्थिति होती नजर आ रही है।
एक ओर जहां राजस्थान रॉयल्स ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, वहीं दूसरी ओर राजस्थान क्रिकेट संघ की एडहॉक कमेटी ने भी स्पोर्ट्स काउंसिल को पत्र भेजकर आइपीएल के आयोजन करने की मंशा जाहिर की है साथ ही मैच के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री से भी बात करने का इशारा किया है।
वहीं मंगलवार को आइपीएल की तैयारियों के लिए राजस्थान राज्य क्रीड़ा की ओर से आयोजन बैठक में आरसीए एडहॉक कमेटी का कोई भी सदस्य नहीं आया था। बैठक में राजस्थान रॉयल्स सहित नगर निगम, पुलिस और आयोजन से जुड़े अन्य विभागों ने लोग मौजूद थे।
इस संबंध में एडहॉक कमेटी के संयोजक और श्रीगंगानगर से विधायक जयदीप बिहाणी ने बताया कि हमने आइपीएल मैच के आयोजन के लिए खेल परिषद को पत्र लिखा है और उन्हें मेल भी कर दिया। मैंने स्पोर्ट्स काउंसिल चेयरमैन को फोन किया था लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि जब हमने घरेलू टूर्नामेंट्स का सफल आयोजन किया है तो आइपीएल क्यों नहीं करवा सकते हैं। पूरे देश में आइपीएल का आयोजन राज्य खेल संघों की ओर से करवाया जाता है तो यहां क्यों नहीं हो सकता है।
बीसीसीआई ने एडहॉक कमेटी को मैच आयोजन के लिए पत्र लिखा है, तो हम करेंगे आइपीएल मैचों का आयोजन।
एक सवाल के जवाब पर बिहाणी ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स या राजीव खन्ना कौन होते हैं, यहां आइपीएल करवाने वाले। इसका फैसला तो बीसीसीआई करेगी। इस संबंध में मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बात करूंगा। 17 फरवरी को जयपुर आकर मैं स्वयं सीएम से बात करूंगा और उन्हें सारी स्थिति से अवगत कराऊंगा। 18 फरवरी को एडहॉक कमेटी की बैठक भी आहूत करेगें।
राजस्थान रॉयल्स के उपाध्यक्ष राजीव खन्ना ने इस संबंध में बात करने पर बताया कि बीसीसीआई जैसा भी हमें निर्देशित करेगी, हम वैसा ही करेंगे। आइपीएल में अब समय कम होने के कारण हमने स्टेडियम में तैयारी शुरू कर दी है। बीसीसीआई को जो भी फैसला होगा, उसे मानेंगे। वहीं शासन सचिव, युवा मामले व खेल विभाग और राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के अध्यक्ष डा. नीरज के पवन ने बताया कि बीसीसीआई का जो भी फैसला होगा, उसे ही मैच आयोजन की जिम्मेदारी देंगे। हमारा प्रयास है कि राजस्थान की जनता इस शानदार आयोजन को पूरी शिद्दत के साथ देखे।