26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंदोलन की राह पर जेल कार्मिक ,आज से करेंगे मैस का बहिष्कार

प्रदेश भर में जेलों में कार्यरत कार्मिक बुधवार से मैस का बहिष्कार करते हुए एक बार फिर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jun 20, 2023

आंदोलन की राह पर जेल कार्मिक ,आज से करेंगे मैस का बहिष्कार

आंदोलन की राह पर जेल कार्मिक ,आज से करेंगे मैस का बहिष्कार

प्रदेश भर में जेलों में कार्यरत कार्मिक बुधवार से मैस का बहिष्कार करते हुए एक बार फिर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगे। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया जेल कार्मिकों के वेतनमान में हो रही असमानता के विरोध में यह आंदोलन किया जाएगा। उनका कहना था कि कारागार विभाग में प्रहरी से मुख्य प्रहरी पद का वेतनमान 1988 से 1998 तक पुलिस विभाग के कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल के समान था लेकिन एक मार्च 1998 में वित्त विभाग की ओर से पुलिस विभाग के कार्मिकों के वेतनमान संशोधन के बाद उनके वेतनमान में असमानता हो गई। जिसके विरोध में जेल कार्मिक दो बार मैस बहिष्कार कर चुके हैं। वर्ष 2017 में भी कार्मिकों ने मैस का बहिष्कार कर ड्यूटी का निर्वहन किया था, 9 जुुलाई 2017 में लिखित समझौते में जेल कार्मिकों का वेतन पुलिस विभाग के समान किए जाने पर सहमति बनी लेकिन पालना नहीं की गई। इसके बाद कार्मिकों ने गत 13 जनवरी को कर्मचारी महासंघ एकीकृत के बैनर तले िमैस का बहिष्कार किया और 18 जनवरी को मुख्यमंत्री से हुई वार्ता में उनकी मांगों पर सकारात्मक सहमति बनी। आश्वासन के बाद कार्मिकों ने अपना अनशन तोड़ा लेकिन मांगों पर कार्यवाही अब तक नहीं हुई। 13 जून को कार्मिकों ने काली पट्टी बांध करसांकेतिक रूप विरोध प्रदर्शन किया लेकिन वेतनमान संशोधन के आदेश जारी नहीं हुए। ऐसे में अब कार्मिक बुधवार से काली पट्टी बांधकर मैस का बहिष्कार कर अपनी ड्यूटी करेंगे, जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती मैस बहिष्कार जारी रहेगा।