
जयपुर. एक ही छत के नीचे जॉब, करियर काउन्सलिंग, विवाह योग्य युवक युवतियों के अभिभावकों को मिलाने सहित विभिन्न गतिविधियां जैनम मैगा फेयर में देखने को मिलेगी। दिगम्बर जैन समाज समिति की ओर से समाज के सर्वांगीण विकास के लिए जैनम मैगा फेयर रविवार सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक कीर्तिनगर जैन मंदिर में आयोजित होगा। दिगंबर जैन समाज समिति टोंक रोड संभाग सहित अन्य संस्थाओं की ओर से यह पहल की गई है। समाज के युवक-युवतियों के विवाह से लेकर, अभिभावकों का आपस में परिचय, जॉब फेयर व कैरियर मार्गदर्शन पर चर्चा की जाएगी। मंच के जरिए सजातीय अविवाहित युवक-युवतियों / विधवा / विधुर / परित्यक्ता/तलाकशुदा की जानकारी प्राप्त कर बायोडेटा व फोटो के आधार पर सभी का सीधा संवाद कराया जाएगा। साथ ही 10 वीं 12 वीं पास बच्चों के लिये करियर काउंसलिंग कर करियर मार्गदर्शन किया जाएगा।
पंजीकरण नि:शुल्क
मुख्य संयोजक पदम जैन बिलाला, मुख्य प्रभारी जगदीश जैन, उप मुख्य प्रभारी अनिल जैन छाबड़ा ने बताया की कई सामाजिक कार्य एक ही छत के नीचे किए जाएंगे। फेयर के लिए सभी का पंजीकरण निःशुल्क होगा। आधुनिक तकनीक के साथ प्रशिक्षित कार्यकर्ताओ द्वारा व्यवस्थित रूप से सभी कार्य किए जाएंगे।
Published on:
22 May 2023 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
