26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गलियां साफ नहीं हो रहीं, सफाईकर्मी भी नहीं मिल रहे पूरे

स्लग... हैरिटेज: भाजपा पार्षदों का प्रदर्शन  

less than 1 minute read
Google source verification
गलियां साफ नहीं हो रहीं, सफाईकर्मी भी नहीं मिल रहे पूरे

गलियां साफ नहीं हो रहीं, सफाईकर्मी भी नहीं मिल रहे पूरे

जयपुर. हैरिटेज नगर निगम में बिगड़ी सफाई व्यवस्था और सफाई कर्मचारियों के बंटवारे में हो रहे भेदभाव को लेकर भाजपा पार्षदों ने मुख्यालय में धरना दिया।
पार्षद कुसुम यादव ने कहा कि पिछली बार महापौर मुनेश गुर्जर से मुलाकात कर समस्याओं के निस्तारण की मांग की थी। उन्होंने एक सप्ताह में व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही थी, लेकिन आठ दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि निगम गंदी गलियों की सफाई कराने में असमर्थ साबित हो रहा है। जो काम तीन माह पहले हो जाना चाहिए, वह अब तक शुरू नहीं हो पाया है। इसकी वजह से स्थानीय निवासियों को कई तरह की बीमारियां का डर भी बना हुआ है।
पार्षद महेश कलवानी ने कहा कि हेरिटेज नगर निगम के सभी क्षेत्रों में गंदगी का अंबार है। महापौर का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। इस दौरान पूर्व पार्षद एवं चेयरमैन अजय यादव भाजपा महिला मोर्चा जयपुर शहर अध्यक्ष अनुराधा माहेश्वरी, पार्षद अमर गुर्जर, विमल अग्रवाल, प्रकाश शर्मा, घनश्याम चंदलानी, किशोर मोतियानी, इंद्रराज नैनीवाल, सुरेश नावरिया, आदि धरने में शामिल हुए।