मांगों पर दिया आश्वासन मृतक अंकित त्यागी के साले सुंदर जसवानी ने बताया कि रविवार सुबह 10.35 बजे जवाहर सर्कल थानाधिकारी ने जीजा के आत्महत्या करने की सूचना दी। तब परिजनों के साथ कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी हवालात में मौत की सूचना पर जवाहर सर्कल थाने पहुंच गए। पुलिस प्रशासन के खिलाफ थाने में धरना दिया। महानगर मजिस्ट्रेट क्रम संख्या छह हर्ष कुमार भी मौके पर पहुंचे और हवालात में आत्महत्या मामले की जांच शुरू की। परिजनों न्यायिक जांच, कार्रवाई की वीडियोग्राफी, पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई, मृतक आश्रित को 25 लाख रुपए मदद, पत्नी को सरकारी नौकरी सहित अन्य मांगों पर सरकार तक बात पहुंचाने का आश्वासन दिया। तब रविवार शाम 4 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए जयपुरिया अस्पताल के लिए रवाना किया।
एक नजर - रविवार सुबह 10.35 बजे जवाहर सर्कल थानाधिकारी राधारमण गुप्ता ने अंकित के साले सुंदर को फोन कर आत्महत्या की जानकारी दी
- सुंदर के परिजनों के साथ कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी थाने पर पहुंचे और धरने पर बैठ गए
- सुंदर के परिजनों के साथ कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी थाने पर पहुंचे और धरने पर बैठ गए
टाइम लाइन - 18 फरवरी को 10 वर्षीय बच्ची ने बुलेट बाइक सवार अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अश्लील हरकत करने की शिकायत दी - शुक्रवार देर रात 1.45 बजे : पुलिस ने बाइक के नंबर के आधार पर अंकित त्यागी की पहचान की और उसके घर से पकड़कर थाने ले आई
- शनिवार शाम 6.13 बजे : पोक्सो एक्ट में अंकित को गिरफ्तार किया
- शनिवार देर रात 3 बजे : थाने के संतरी ने अंकित को चाय पिलाई
- रविवार तड़के 4 बजे : संतरी ने अंकित को हवालात में सोते हुए देखा
- शनिवार शाम 6.13 बजे : पोक्सो एक्ट में अंकित को गिरफ्तार किया
- शनिवार देर रात 3 बजे : थाने के संतरी ने अंकित को चाय पिलाई
- रविवार तड़के 4 बजे : संतरी ने अंकित को हवालात में सोते हुए देखा
- रविवार सुबह 8.30 बजे : संतरी ने अंकित को हवालात में फंदे से लटका देखा