फर्म ने नहीं चुकाई लाइसेंस फीस, रेस्टोरेंट सील
देवेंद्र सिंह राठौड़
जयपुर. रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आइआरसीटीसी) ने जयपुर जंक्शन पर संचालित जन आहार रेस्टोरेंट को सीज कर दिया। लाइसेंस फीस बकाया होना इसकी वजह बताई गई है। दरअसल, यात्रियों को सस्ता खाना उपलब्ध करने के उद्देश्य ने आइआरसीटीसी ने जयपुर जंक्शन पर जन आहार नाम से रेस्टोरेंट खोला था। उसके संचालन का जिम्मा एक निजी फर्म को दिया गया। फर्म को रेस्टोरेंट चलाने के लिए 20 लाख रुपए प्रति वर्ष आइआरसीटीसी को बतौर लाइसेंस फीस चुकाने थे, लेकिन उसने इस वर्ष की फीस जमा नहीं कराई। इस वजह से आइआरसीटीसी के रीजनल मैनेजर ने उसे नोटिस दिए। फर्म संचालक ने इसके बाद भी गम्भीरता नहीं दिखाई। आखिरकार आइआरसीटीसी ने रेस्टोरेंट को सीज कर दिया। आइआरसीटीसी के अधिकारियों का कहना है कि रेस्टोरेंंट 26 अगस्त से सीज है। लाइसेंस फीस जमा नहीं कराए जाने तक सीज ही रहेगा।
कपासन में होगा ठहराव
दरगाह हजरत दीवाना शाह उर्स मेले के मद्देनजर रेलवे ने पांच जोड़ी ट्रेन के कपासन रेलवे स्टेशन पर ठहराव का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि छह सितम्बर तक खजुराहो-उदयपुर सिटी-खजुराहो एक्सप्रेस ट्रेन, बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन, कोलकाता -उदयपुर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन, उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन, उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन कपासन स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव करेगी।इसके अलावा रेलवे ने गांधीधाम-जोधपुर ट्रेन के प्रस्थान समय में बदलाव किया है। यह ट्रेन अब गांधीधाम से रात 11.05 बजे की बजाय रात 11.15 बजे रवाना होगी।
रेलवे ने भिवानी कालका एक्सप्रेस ट्रेन का बुधवार से फिर से संचालन करेगा। यह ट्रेन गुरुवार से रोजाना भिवानी से सुबह 4 बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी। कालका से यह बुधवार से रोजाना शाम 4 बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी।