
कपड़े सुखाने के तार में दौड़ा करंट, महिला की मौत
जयपुर. निवारू रोड स्थित प्रिंस रेजीडेंसी स्कूल में 10वीं कक्षा का सेक्शन बदलने पर एक छात्रा ने बुधवार शाम को घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार रात 9 बजे छात्रा के आत्महत्या करने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवाया है। थानाधिकारी बी.एल. मीना ने बताया कि आत्महत्या करने वाली 16 वर्षीय लव्या शर्मा करधनी क्षेत्र निवासी है। प्राथमिक पूछताछ में परिजन ने बताया कि छात्रा का स्कूल में अपनी कक्षा में पढऩे वाली सहपाठी से विवाद हो गया था। बुधवार को छात्रा की मां व भाई को स्कूल प्रशासन ने बुलाया था। मां व भाई की सहमती से छात्रा का सेक्शन बदल दिया। बुधवार शाम करीब तीन चार बजे परिजन ने छात्रा को फांसी के फंदे से लटके देखकर हॉस्पिटल पहुंचाया। घटना के बाद परिजन छात्रा को दो तीन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। लेकिन छात्रा की मृत्यु हो चुकी थी। मामले की जांच की जा रही है।
इधर वांटेड पर रखा 3 हजार रुपए का इनाम
जयपुर. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बुधवार को माणक चौक थाना क्षेत्र में लाखों रुपए की ठगी करने वाले वांटेड पराग अग्रवाल पर 3 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। देशमुख ने बताया कि आरोपी की सूचना देने वाले को इनाम दिया जाएगा। श्याम नगर स्थित शांति पथ निवासी आरोपी पराग अग्रवाल के खिलाफ माणक चौक थाने में मार्च 2021 में साजिश रचकर डायमंड की ठगी करने का मामला दर्ज कराया गया था। आरोपी तभी से फरार चल रहा है।
Published on:
07 Sept 2022 11:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
