बांदीकुई में भारत विकास परिषद् की शाखा-स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें तीन परीक्षा केन्द्र बनाए गए। प्रथम केन्द्र-उच्च प्राथमिक आदर्श विद्या मंदिर बसवा रोड़ बांदीकुई के संयोजक परिषद् सह-सचिव सुनील शर्मा रहे।
जयपुर। बांदीकुई में भारत विकास परिषद् की शाखा-स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें तीन परीक्षा केन्द्र बनाए गए। प्रथम केन्द्र-उच्च प्राथमिक आदर्श विद्या मंदिर बसवा रोड़ बांदीकुई के संयोजक परिषद् सह-सचिव सुनील शर्मा रहे। इस केन्द्र पर परिषद् संरक्षक प्रभुदयाल गुप्ता ने परीक्षार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। कनिष्ठ वर्ग का द्वितीय परीक्षा केन्द्र-उच्च प्राथमिक आदर्श विद्या मंदिर बाढ़ बगीची गुढ़ा रोड़ रहा। यहाँ परीक्षा संयोजक रविशंकर शर्मा और सह-संयोजक मनीष माठा ने परीक्षा संपन्न करवाई।
वरिष्ठ वर्ग का परीक्षा केन्द्र सरस्वती विद्या विहार उ मा विद्यालय रहा। इस केन्द्र पर परीक्षा संयोजक और परिषद् कोषाध्यक्ष रजत व्यास तथा इन्फो-सिस्टम कंप्यूटर के निदेशक गोपाल खंडेलवाल ने परीक्षा संपन्न करवाई।
परीक्षा पर्यवेक्षण समिति में परिषद् अध्यक्ष डॉ मुकेश गुप्त'राज' तथा उपाध्यक्ष हरेंद्र कुमार आर्य निदेशक विज्ञानशाला ने सभी केंद्रों पर जाकर परीक्षा की व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षण किया। उन्होंनेे परीक्षा केन्द्रों पर प्रधानाचार्य गिरिराज शर्मा, दिनेश पचौरी तथा लेखराज सैनी का परिषद् पट्ट पहनाकर अभिनन्दन किया। परीक्षा में 184 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। परिषद् सचिव रवीन्द्र शाहरा ने बताया कि शीघ्र ही परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएँगे तथा दोनों वर्गों में प्रथम-द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यार्थी प्रांत स्तर पर शाखा का प्रतिनिधित्व करेंगे।