जयपुर

पश्चिमी विक्षोभ का नजर आएगा असर, तापमान में कल से होने लगेगी गिरावट

पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिलेंगे। मंगलवार बुधवार को विभिनन जगहों पर प्रदेश में हल्की बारिश होने के आसार हैं। इससे ताापमान में गिरावट के साथ ही ठंड का असर बढ़ेगा। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक राज्य अधिकांश भागों में बादल छाए रहेंगे।

less than 1 minute read
Nov 08, 2022
पश्चिमी विक्षोभ का नजर आएगा असर, तापमान में कल से होने लगेगी गिरावट

जयपुर। पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिलेंगे। मंगलवार बुधवार को विभिनन जगहों पर प्रदेश में हल्की बारिश होने के आसार हैं। इससे ताापमान में गिरावट के साथ ही ठंड का असर बढ़ेगा। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक राज्य अधिकांश भागों में बादल छाए रहेंगे। हालांकि जयपुर में सुबह से सूर्यदेव ने आमजन को दर्शन दिए। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस दौरान बीकानेर, जयपुर और अजमेर संभाग के क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है।

कल गंगानगर, हनुमानगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि शेष सभी भागों में मौसम के शुष्क बने रहने के आसार हैं। बारिश के बाद पारे में गिरावट आएगी। गुरुवार से राजस्थान में ठंडक का अहसास बढ़ने की संभावना है। तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने के आसार हैं, फिलहाल अधिकांश हिस्सों में रात का पारा 15 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है।
मौसम के बदलाव के कारण अस्पतालों में सर्दी जुखाम के मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

कोहरे का असर आ रहा नजर

मौसम के बदलाव के इस दौर में कई जगह कोहरे की शुरुआत हो चुकी है। शेखावाटी के सीकर, टोंक, श्रीगंगानगर में सुबह हल्का कोहरा देखा गया, इससे वहां तापमान में बढ़ोतरी हुई है. जयपुर संभाग के इस इलाके में अगले दो दिन के दौरान बारिश हो सकती है। फिलहाल जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल में बारिश-बर्फबारी तो हो रही है। आज बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, झुंझुनूं व अलवर जिलों में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है।

Published on:
08 Nov 2022 10:19 am
Also Read
View All

अगली खबर