15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घटिया सामान भेजकर ठगी करने वाले पांच गिरफ्तार

9444 पार्सल पैकेट, 27 कट्टों में रिटर्न पार्सल पैकेट सहित अन्य सामान बरामद      

less than 1 minute read
Google source verification
photo_6260432287741097947_y.jpg

जयपुर. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने प्रतिष्ठित ई-कॉमर्स कंपनी का डेटा चोरी कर ग्राहकों को घटिया सामान का पार्सल भेजने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरोह को पिता पुत्र चला रहे थे और गिरफ्तार लोगों में पिता-पुत्र व दो भाई शामिल हैं।

एटीएस-एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि मानसरोवर स्थित कीर्ति सागर निवासी निर्णय जैन व उसके पिता दीपेन्द्र जैन, चूरू के रतनगढ़ स्थित राजलदेसर निवासी कमलेश सुथार उसका भाई कुलदीप और रतनगढ़ निवासी अभिषेक को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि प्रतिष्ठित कंपनी ने शिकायत दी कि कोई गिरोह उनका डेटा चोरी कर ग्राहकों को घटिया सामान का पार्सल भेजकर ठगी कर रहा है। एसओजी टीम ने जयपुर के विभिन्न स्थानों पर दबिश दी, तब जाकर सामने आया कि आरोपियों ने डिजिटल मार्केटिंग कंपनी की आड़ में विभिन्न ऑनलाइन डिलीवरी/कुरियर प्लेटफार्म पर अलग-अलग नाम से फर्म रजिस्टर करवा रखी हैं। इन फर्म के जरिए देशभर में प्रतिष्ठित ई-कॉमर्स कंपनियों के ग्राहकों का डेटा चोरी कर उनके ग्राहकों को खराब व सस्ते माल के पार्सल भिजवाकर सीओडी के नाम पर रकम प्राप्त कर ठगी कर रहे थे।.........

ये हुआ बरामद

गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही से 55 कट्टों में 9444 पार्सल पैकेट, 27 कट्टों में रिटर्न पार्सल पैकेट, लेबल रॉल, कार्बन रॉल, एक लग्जरी कार, कम्प्यूटर सिस्टम, लैपटॉप, प्रिन्टर और मोबाइल व 3 लाख 70 हजार रुपए बरामद किए। हिसाब-किताब के रजिस्टर भी जब्त किए।......

प्रॉपर्टी इंगेजमेंटक्या आपके साथ भी ऐसी ठगी हई तो प्रतिक्रिया दें