19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

तेज बारिश के साथ गिरे ओले

प्रदेश के मौसम में चल रहे बदलाव की वजह से कई स्थानों पर बुधवार रात आंधी बारिश का दौर चला। कई स्थानों पर ओले गिरने के भी समाचार हैं।

Google source verification

जयपुर

image

Murari

May 18, 2023

जयपुर। प्रदेश के मौसम में चल रहे बदलाव की वजह से कई स्थानों पर बुधवार रात आंधी बारिश का दौर चला। कई स्थानों पर ओले गिरने के भी समाचार हैं।

बीरमाना। क्षेत्र में बुधवार रात करीब 9:45 बजे बाद आई तेज आंधी से जनजीवन प्रभावित हो गया। इस आंधी के चलते क्षेत्र की विद्युत सप्लाई ठप हो गई। वहीं कई जगह पेड़ टूटकर गिर गये ।इस आंधी से कितना नुकसान हुआ है। यह अंधकार क्षेत्र के गांव बीरमाना, रघुनाथपुरा, हरदासवाली, सरदारपुरा लड़ाना, बख्तावरपुरा, गोपालसर आदि गांवों में आया।

संगतपुरा। तेज आंधी के बाद दौलतपुरा, 8,9,10,11,12,क्यू मिर्जैवाला, मटीलीराठान, मोहला,सुन्दरपुरा, 5,9, एच कोनी, रोहीडा़वाली, आदी गांवों मे कहीं तेज तो कहीं मध्यम बरसात हुई। ग्रामीण क्षेत्र में रात 8:30 बजे बाद बिजली गुल हो गई। बादलों की गड़गड़ाहट के साथ आसमानी बिजली तेज आवाज के साथ चमकती रही। बरसात से जहा लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं खेतों मे खड़ी फसलों को फायदा होगा।
रावलामंडी। क्षेत्र में बुधवार रात अचानक मौसम बदल गया। नौ बजे तेज अंधड शुरू हुआ। इसके बाद तेज गर्जना व आसमान में बिजली चमकने लगी और मामूली बूंदाबांदी शुरू हुई। इसके बाद इसका क्रम तेज हो गया। फिर तेज बरसात शुरू हुई जिससे इस तेज अंधड से थोड़ी राहत मिली। गर्मी से भी लोगों को राहत मिली। जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में आंधी के साथ रावला के आसपास के गांवों व चकों में ओले भी गिरने की सूचना मिली है।

डबलीराठान. ‌बुधवार रात नौ बजे बाद तेज हवाओं के साथ झूम झूम कर एक घंटा से अधिक समय तक कभी तेज तो कभी धीमी गति से बरसात का दौर चला। इससे पहले हल्की बूंदाबांदी चलती रही। गुरुवार सुबह कुछ स्थानों पर जल भराव एवं गंदगी के कारण कीचड़ पसर गया।