29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

24 घंटे में बदलेगा मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ होगी बारिश

राजस्थान में गर्मी के बीच बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। साथ ही कुछ स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा के हिसाब से तेज हवाओं के साथ हल्की वर्षा की संभावना है।

Google source verification

जयपुर

image

Murari

May 22, 2023

जयपुर।
राजस्थान में गर्मी के बीच बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। साथ ही कुछ स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा के हिसाब से तेज हवाओं के साथ हल्की वर्षा की संभावना है। प्रदेश में कई जगह तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग ने कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, बारां, उदयपुर, राजसमंद और झालावाड़ में तेज हवाओं के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में मौसम इसी तरह का बना रहेगा। मौसम में हो रहे बदलाव का ज्यादा असर 22 मई सोमवार ज्यादा देखने को मिलेगा। वहीं पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में गिरावट भी देखी जाएगी। मौसम केंद्र जयपुर ने सोमवार शाम को चेतावनी जारी की है, आज होने वाले मौसम में बदलाव का सोमवार से इसका असर देखने को मिलेगा। मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लें, पेड़ों के नीचे शरण ना लें और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें। आसमान में बादल छाने के साथ ही गरज चमक बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। राजस्थान के मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव नजर आने वाला है। इसके साथ ही बुधवार से तापमान 5 से 7 फीसद की गिरावट रिकॉर्ड किए जाने के साथ ही बारिश देखी जाएगी।
बारिश का यलो अलर्ट
जिन क्षेत्रों में मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। इसमें कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, बारां, उदयपुर, राजसमंद और झालावाड़ में तेज हवाओं के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा अलवर के अलावा भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर में भी हल्की बारिश के साथ ही 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। राजधानी जयपुर में 26 मई तक पश्चिमी विक्षोभ का असर और बदल छाने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं 21 और 22 मई को तापमान 43 डिग्री तक देखने को मिल सकता है।

23 से 28 मई तक कहीं हीटवेव तो कहीं रहेगा कूल
उत्तरी भागों बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में दोपहर बाद मेघगर्जन, हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। 23 मई से आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से तीव्रर्जन, आंधी तेज हवाएं तथा हल्की बारिश की संभावना है। 25-28 मई को भी आंधी बारिश की गतिविधियां राज्य में जारी रहने तथा तापमान में दो से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।