जयपुर। प्रदेश के कई हिस्सों में अचानक मौसम में आए बदलाव से मौसम ठंडा हो गया। प्रदेश में कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी होने से लोगों को पड़ रही तेज गर्मी से राहत मिली। कई स्थानों पर ओले भी गिरने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार राजस्थान में एक नया तंत्र विकसित होने से मौसम में यह बदलाव आया है। इस तंत्र के चलते देर रात से सीकर, झुंझुनूं क्षेत्र में कई स्थानों पर बारिश हुई व ओले भी गिरे। इससे गर्मी से निजात मिली और मौसम खुशनुमा हो गया।
जानकारी के अनुसार आज सवेरे उयपुरवाटी झुंझुनूं. सुबह की शुरुआत हल्की बूंदाबांदी से हुई। बूंदाबांदी से जहां दो-तीन दिन से गर्मी में झुलस रहे लोगों को राहत मिली वहीं मौसम सुहाना हो गया। इसी प्रकार डबलीराठान में बुधवार तड़के तीन बजे मेघ गर्जना एवं तेज हवाओं के साथ हुई हल्की बरसात से मौसम खुशनुमा हो गया। इस दौरान क्षेत्र में बिजली भी गुल हो गई। आसमान में छाई हुई काली घटाओं से मौसम सुहाना हो गया।