19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

तेज अंधड ने बरपाया कहर

क्षेत्र के गांव में गुरुवार रात्रि को आए तेज अंधड़ ने कहर बरपाया जिसके चलते दर्जनभर से अधिक मकानों के टीन सेट उड गए। 2 दर्जन से अधिक पेड़ धराशाई हो गए। जिसके चलते गांवों में जाने वाले मार्ग बंद हो गए। तेज अंधड़ के चलते धोवडा फीडर के विद्युत पोल धराशाई होने के चलते एक दर्जन से अधिक गांवों में अंधेरा छा गया

Google source verification

जयपुर

image

Murari

May 26, 2023

जयपुर-गोठड़ा। क्षेत्र के गांव में गुरुवार रात्रि को आए तेज अंधड़ ने कहर बरपाया जिसके चलते दर्जनभर से अधिक मकानों के टीन सेट उड गए। 2 दर्जन से अधिक पेड़ धराशाई हो गए। जिसके चलते गांवों में जाने वाले मार्ग बंद हो गए। तेज अंधड़ के चलते धोवडा फीडर के विद्युत पोल धराशाई होने के चलते एक दर्जन से अधिक गांवों में अंधेरा छा गया। पायरा गांव में तेज अंधड से मकान गिरने के चलते आधा दर्जन घायल हो गए। जिन्हें हिण्डोली चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मेण्डी और धोवड़ा के डेढ़ दर्जन से अधिक गांवों में रात भर तेज आंधी और बारिश ने जमकर कहर बरपाया।
जिसके चलते मेण्डी पंचायत के ग्राम पायरा के हजारीलाल गुर्जर, श्योजी लाल गुर्जर, फोरु लाल,मोहन लाल गुर्जर, सुन्दरलाल,कमलेश गुर्जर आदि के मकानों से टीन शेड और केहलू उड गए। कई मकान धराशाई होने से शुक्रवार सुबह लोग मकानों के मलबे से सामानों को बाहर निकालने में जुटे रहे। लुहारिया निवासी खाना गुर्जर का मकान गिरने से उसकी पत्नी रुकमा बाई घायल हो गई। इसी तरह दुर्गा लाल का मकान गिरने से वह भी गंभीर घायल हो गया। जिसे ग्रामीणों की मदद से मलबे से बाहर निकालकर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहीं सुंदर लाल,फूला बाई,मनराजी बाई भी घायल हो गए।
ग्राम रुघा का झौपडा में खेमराज मीणा के कच्चे मकान के कैहलू उड़ गए। नाथू लाल मीणा के मकान के टीन शेड उड गए। गुलाब चंद मीणा ने दूसरी मंजिल पर छत डालने के लिए बनाया निर्माणाधीन मकान धराशाई हो गया। दो दर्जन से अधिक घरों में व्यापक नुकसान हुआ है। गांव से हीरा का बाडा तक एक दर्जन विद्युत पोल भी तेज हवा से नीचे गिर गए। जिससे धोवड़ा फीडर से जुड़े गांव नेत, रामनिवास,सुखपुरा, आरामपुरा,मेण्डी, कचनारिया, पायरा,लुहारिया सहित एक दर्जन से अधिक गांवों में विद्युत सप्लाई बंद रही।