जयपुर। वाराणसी में 42 वी सीनियर नेशनल शूटिंगबॉल चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। जिसमें पहली बार राजस्थान पुरूष टीम ने गोल्ड मैडल जीता। राजस्थान शूटिंग बॉल संघ के महासचिव डॉ ओ पी माचरा ने बताया कि राजस्थान पुरुष टीम ने उत्तरप्रदेश को सीधे सेटों में 21-20, 21-17 से हराकर पहली बार गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
राजस्थान टीम के सीनियर खिलाड़ी कप्तान जसविंदर सिंह जस्सा के शानदार शूट , नेटमेन अंतराम के स्मेश , रवि सहारन और अभय के शानदार डिफेंस और पूरी टीम स्प्रिट से राजस्थान टीम ने प्रथम स्थान पर कब्जा किया। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश दूसरे व पंजाब तीसरे स्थान पर रहा। राजस्थान टीम के कप्तान जसविंदर सिंह को मिला चैंपियनशिप के श्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरूस्कार मिला। सभी विजेताओं को पारितोषिक व प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई ।
राजस्थान शूटिंगबॉल संघ के महासचिव डॉ ओपी माचरा ने बताया कि शूटिंग बॉल में राजस्थान विगत 3 वर्षों से लगातार मेडल प्राप्त करते हुए शीर्ष पर पहुंच चुका है। जिसने 40 वी 41 वी व 42 वी नेशनल चैंपियनशिप मे लगातार कास्य, रजत व गोल्ड प्राप्त करते हुए हैट्रिक बनाई है।