20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

गुरुद्वारे के लिए घर से निकली महिला, बाइक सवार चोर घर से ले गए 50 लाख से अधिक के जेवर व 5 लाख रुपए : देखें वीडियो

परिवार के अन्य लोग कमरों में सो रहे थे, उन्हें भनक तक नहीं लगने दी, सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी ले गए  

Google source verification

जयपुर. आदर्श नगर थाना अंतर्गत गुरुनानकपुरा में चोर एक व्यापारी के घर में दबे पांव घुसकर 50 लाख रुपए से अधिक कीमत के पुश्तैनी जेवर व 5 लाख रुपए ले गए। वारदात सोमवार सुबह उस समय हुई, जब व्यापारी की मां गुरजीत कौर रोज की तरह सुबह साढ़े चार बजे घर के मुख्य गेट के ताला लगाकर गुरुद्वारा चली गई। तभी चोर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुस गए। घटना के समय घर की फस्ट फ्लोर पर परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे। चोर भूतल पर व्यापारी की मां के कमरे में रखे जेवर व रुपए ले गए। करीब डेढ़ घंटे बाद व्यापारी की मां घर लौटी तब वारदात का पता चला। सूचना पर डीसीपी ज्ञानचंद यावद व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। व्यापारी जसमित सिंह ने बताया कि चोर घर में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर सिस्टम ले गए, जिससे चोरों की फुटेज नहीं मिल सके। उधर पुलिस क्षेत्र में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से चोरों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस व्यापारी के पास काम करने वाले और पहले काम कर चुके लोगों की भी तस्दीक कर रही है।

जल्द चोरों को पकडऩे की मांग

व्यापारी के घर चोरी की सूचना पर विधायक कालीचरण सराफ , अशोक लाहोटी व सिख समाज के प्रदेश अध्यक्ष अजयपाल सिंह घटनास्थल पहुंचे और पुलिस के उच्च अधिकारियों से बात कर चोरो का पता लगाकर तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की।