जयपुर। बापू नगर के शिवाड़ एरिया में पट्टे जारी नहीं होने से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अब स्थानीय लोगों ने पट्टे जारी नहीं होने के मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर ली है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन शहरों के संग अभियान में पट्टे जारी करने में ग्रेटर नगर निगम प्रशासन पर भेदभाव के आरोप भी लगाए है।
स्थानीय निवासी अजय शर्मा का कहना है कि कॉलोनी के करीब 200 लोगों ने अपने मकानों के पट्टे लेने के लिए आवेदन कर रखे है, इसके बाद भी जयपुर ग्रेटर नगर निगम पट्टे जारी नहीं कर रहा। पट्टो को लेकर निगम मुख्यालय में अधिकारियों से संपर्क करते हैं तो वे इधर से उधर भेज देते है। कॉलोनी के करीब 200 लोग लंबे समय से पट्टे का इंतजार कर रहे हैं। यहां लोग कई वर्षों से रह रहे हैं, किसी प्रकार का यहां कोई विवाद भी नहीं है। इसके बावजूद आवेदन करने के बाद भी नगर निगम प्रशासन पट्टे नहीं दे रहा। उन्होंने कहा कि हाल ही में नगर निगम में यहां 2 लोगों के पट्टे भी जारी कर दिए, जबकि आवेदन करीब 200 से अधिक लोगों ने कर रखे हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि निगम ने पट्टे जारी नहीं किये तो निगम मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।