
गांव की युवती से छेड़छाड़ करने वाले मनचले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जयपुर. जौहरी बाजार स्थित ओम जैन ज्वैलर्स शोरूम में हथियार लेकर घुसे लुटेरे के दूसरे साथी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन हथियार होने के बावजूद लुटेरे को दबोचने वाले ज्वैलर्स के बेटे सक्षम की हर कोई जाबांजी पर तारीफ कर रहा है। खुद पुलिस अधिकारी भी सोशल मीडिया पर सक्षम की जांबाजी की सराहना कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि मौके पर पकड़े गए योगेश बघेल से पूछताछ के बाद उसके हाथरस निवासी साथी अतुल बघेल को शुक्रवार को चांदपोल गेट के पास से पकड़ा। माणक चौक थाना पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किए हाथरस निवासी आरोपी योगेश को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
तीन दिन पहले लिया था देशी पिस्टल
पूछताछ में आरोपी योगेश ने बताया कि एक वर्ष पहले गोनेर रोड पर एक हलवाई की दुकान पर काम करने आया था। यहां काम करने के दौरान उसे पता चला कि जौहरी बाजार में कई आभूषण की दुकानें हैं। साथी अतुल के साथ आभूषण लूटने की साजिश रची। साजिश के तहत तीन दिन पहले आगरा से एक परिचित से देशी पिस्टल खरीदकर लेकर आए। इसके बाद गुरुवार को वारदात को अंजाम देने जौहरी बाजार पहुंचे। ओम जैन ज्वैलर्स से करीब 100 मीटर पहले अतुल रुक गया और योगेश दुकान में पिस्टल लेकर घुस गया था। दुकान में बैठे समक्ष ने कर्मचारियों के साथ सूझबूझ दिखाते हुए फायरिंग करने के बावजूद योगेश को पकड़ लिया। पुलिस दोनों आरोपियों के अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ कर रही है।
हथियाबंद पुलिसकर्मियों की गश्त लगाने की मांग
जयपुर व्यापार महासंघ का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष सुभाष गोयल व महामंत्री सुरेन्द्र बज के नेतृतव में पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव से मिला। व्यापारियों ने जौहरी बाजार में हुई घटना आक्रोश जताआया और सभी दुकानदारों के दहशत में होना बताया। कमिश्नर से सभी मुख्य बाजारों में हथियारबंद गार्ड की गश्त लगाने की मांग की।
Published on:
30 Jun 2023 09:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
