20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

एक मंच पर जुटे दस्तकार, सजा उत्पादों का संसार

जवाहर कला केन्द्र और कम्युनिटी ड्रिमर्स के संयुक्त तत्वावधान में कला संसार के तहत गुरुवार से दो दिवसीय 'दी अगस्त शो' का आगाज हुआ।

Google source verification

जयपुर

image

Murari

Aug 18, 2023

जयपुर। जवाहर कला केन्द्र और कम्युनिटी ड्रिमर्स के संयुक्त तत्वावधान में कला संसार के तहत गुरुवार से दो दिवसीय ‘दी अगस्त शो’ का आगाज हुआ। जवाहर कला केंद्र की अलंकार कला दीर्घा में आयोजित प्रदर्शनी में दस्तकार, बुनकर, डिजाइनर्स, एंत्रप्रेन्योर्स ने अपने उत्पाद प्रदर्शित किए। प्रदर्शनी का उद्घाटन कला एवं साहित्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़, राजसिको चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने किया। साहित्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने कहा कि इस दो दिवसीय आयोजन में चालीस से अधिक स्टॉल्स लगाई गई हैं। ऐसे में नए एंत्रप्रेन्योर्स को एक बड़ा प्लेटफॉर्म मुहैया करवाया गया है। जवाहर कला केंद्र ऐसे कलाकारों, दस्तकारों को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित है। राजीव अरोड़ा ने कहा कि इस आयोजन से नई पीढ़ी हमारे राजस्थान की प्राचीन कला को सीखने की कोशिश कर रही है।

एक छत के नीचे सजे कई उत्पाद
एग्जीबिशन में कपड़े, ज्वैलरी, हैंडब्लॉक, हैंडमैड स्टोन, फैशन, पर्स, गृह सज्जा के उत्पादों से जुड़ी करीब चालीस स्टॉल्स लगाईं गईं। प्रदर्शनी में शिरकत करने पहुंचे शहरवासियों ने एक तरफ जहां सजाए गए उत्पादों की तारीफ की, वहीं इस तरह के आयोजन की प्रशंसा की, जिससे दस्तकारों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन मिलता है।

समंदर ख़ान ने सुनाए सूफियाना कलाम
सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजस्थानी संस्कृति की अनोखी छटा नजर आई। मध्यवर्ती में अपने गायन की अनूठी शैली से समंदर खान मांगणियार की लाइव परफोर्मेंस ने श्रोताओं का दिल जीत लिया। समंदर खान मांगणियार ने अपनी बुलंद आवाज में वैष्णव जन तो तेने कहिए गीतों से खूब तालियां बटोंरी। उन्होंने अपनी प्रस्तुति में बाई सा रा बीरा…, अली अली…, दमादम मस्त कलंदर, जैसी प्रस्तुति से समां बांध दिया।

रैंप पर वॉक ने जीता सभी का दिल

संगीतमयी प्रस्तुति के साथ ही मध्यवर्ती में फैशन वॉक “वॉक फोर कॉज” में अनोखा नजारा देखने को मिला। वॉक के दौरान रैंप पर डिजाइनर्स, दस्तकारों और बुनकरों के उत्पादों को मॉडल्स व यंग एंत्रप्रेन्योर्स ने कैटवॉक में पेश किया। डिजाइनर्स के साथ ही आर्टिजन्स भी स्टेज शेयर करते हुए नजर आए। वहीं दूसरी तरफ ऑर्गन डॉनर्स व रेसिपिएंट्स ने भी रैंप पर फैशन का जलवा बिखेरा।