जयपुर-नीमकाथाना । राजस्थान को सर्वश्रेष्ठ प्रदेश बनाने के लिए सुझाव मांगे जा रहे हैं जिसके अंतर्गत सोमवार को नीमकाथाना स्थित शांति पैराडाइज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान मिशन 2030 के तहत कार्मिकों के हितों को लेकर सुझाव मांगे गए जिसमें जिले के सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बताया कि हम किस तरीके से श्रेष्ठ नीमकाथाना एवं श्रेष्ठ राजस्थान का निर्माण कर सकते हैं इसके लिए सभी कार्मिकों को सुझाव देने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों को बताया कि आगामी दिनों में विभाग बार सुझाव आमंत्रित करने के लिए भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । उन्होंने आमजन से भी अपेक्षा की है कि वे भी अपने सुझाव मिशन 2030 के लिए दें जिससे हम एक बेहतर नीम का थाना बनाने में अपना सहयोग करें । उन्होंने बताया कि इन्हीं सुझावों के आधार पर विजन डॉक्युमेंट 2030 तैयार किया जा रहा है । इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल महला ने बताया कि राजस्थान सरकार के अधिकारी एवं कर्मचारी भी कार्मिक हितों के लिए सुझाव दे सकते हैं। इस अवसर पर नगर परिषद के कमिश्नर पवन शर्मा ने कर्मचारियों के लिए समय-समय पर कैपेसिटी बिल्डिंग कोर्सेज, कर्मचारियों के लिए आवास, तनाव प्रबंधन, कर्मचारियों का कार्य विभाजन, कार्मिकों के लिए आवासीय सुविधा आदि मुद्दों पर सुझाव दिए । इस अवसर पर नेशनल टीचर अवार्डी प्राचार्य निर्मला देवी ने सुझाव दिया कि शिक्षकों के सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रीष्मकालीन अवकाश में किए जाएं जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित नहीं हो । इस अवसर पर स्कूल शिक्षा के प्राचार्य राजेंद्र खरबास ने सुझाव दिया कि सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक सुधार के लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियमित भर्ती हो एवं गैर शैक्षणिक कार्यों हेतु विद्यालय समय में वृद्धि की जाए । उन्होंने शिक्षा में सुधार लाने के लिए विभागीय परीक्षाओं के बाद में ही पदोन्नति करने का सुझाव दिया ।