जयपुर। सितंबर में मई जून जैसी झुलसाने वाली गर्मी से प्रदेश में आमजन हलकान है। अगले दो दिन और लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद फिलहाल नहीं है। हालांकि मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से दो दिन बाद बारिश का दौर शुरू होने के आसार जताए हैं। मानसून की लगातार बढ़ रही बेरूखी ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।
चार संभागों में 6 से बारिश संभव
जयपुर समेत कोटा, भरतपुर, उदयपुर संभाग में आगामी 6-7 सितंबर को बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में भी 8 से 15 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के असर से कम वायुदाब क्षेत्र बनने पर अगले 24 घंटे में कुछ जिलों में बादलों की आवाजाही बढ़ने की संभावना है।
दिन में पारा 40 डिग्री पार
पिछले 24 घंटे में चूरू में सर्वाधिक 40 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज हुआ। श्रीगंगानगर 38.9, जैसलमेर 38, धौलपुर 37.9, बीकानेर 38.1, पिलानी 39.5 डिग्री अधिकतम तापमान रहा। जयपुर में भी अधिकतम तापमान सामान्य से 3.3 डिग्री बढ़कर 37.2 और रात में पारा 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बीसलपुर बांध के गेज की उल्टी चाल
बारिश के थमे दौर के कारण जयपुर, अजमेर और टोंक की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध का गेज भी लगातार नीचे जा रहा है। बांध से रोजाना एक सेंटीमीटर जलस्तर घट रहा है। पानी की आवक थमने और वाष्पीकरण के चलते बांध के जलस्तर में रोजाना गिरावट हो रही है। आज बांध का जलस्तर 313.83 आरएल मीटर दर्ज किया गया। त्रिवेणी नदी में पानी का बहाव 2.30 मीटर रहने के बावजूद बांध में पानी की आवक पिछले एक पखवाड़े से थमी हुई है।