20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

ध्वज स्थापना के बाद श्रंगार के लिए नहर के गणेशजी के पट होंगे बंद

शहर में गणेश जन्मोत्सव का उत्साह बढ़ता जा रहा है। घर—घर भी गणेश जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। वहीं शहर के गणेश मंदिरों में आयोजन शुरू हो चुके है।

Google source verification

जयपुर

image

Murari

Sep 15, 2023

जयपुर। शहर में गणेश जन्मोत्सव का उत्साह बढ़ता जा रहा है। घर—घर भी गणेश जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। वहीं शहर के गणेश मंदिरों में आयोजन शुरू हो चुके है। मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर में सांस्कृतिक एवं भजन संध्या के तहत आज शाम 7 बजे कत्थक की प्रस्तुति दी जाएगी।

ब्रह्मपुरी माऊण्ट रोड स्थित अति प्राचीन दाहिनी सूंड वाले नहर के गणेशजी महाराज के त्रिदिवसीय श्रीगणेश जन्मोत्सव मनाया जाएगा, इसके लिए 16 सितंबर को सुबह ध्वज पूजन व ध्वज स्थापन की जाएगी, इसके साथ ही गजानन महाराज का पारंपरिक शृंगार शुरू होगा, इसके चलते मंदिर में 17 व 18 सितंबर को पट मंगल रहेंगे। इस दौरान भक्त गणेशजी महाराज के चित्र दर्शन कर सकेंगे।

मोदकों की झांकी के होंगे दर्शन
नहर के गणेशजी मंदिर महंत जय शर्मा ने बताया कि वर्ष में एक बार सम्पूर्ण रूप से होने वाला चोला व पारंपरिक शृंगार विशिष्ट पन्नियों से होता है। परंपरानुसार दो दिन पट मंगल रहेंगे, केवल बाहर के जगमोहन में गणपति के चित्र का पूजन व दर्शन होगा। त्रिदिवसीय श्री गणेश जन्मोत्सव 18, 19, 20 सितम्बर को मनाया जाएगा। पहले दिन असंख्य मोदकों की झांकी के दर्शन होंगे। गणेशजी महाराज को विशेष लहरिया पोषाक व साफा धारण करवाया जाएगा। इस दिन सिंजारा उत्सव मनाया जाएगा और मेहंदी पूजन होगा।