जयपुर। प्रदेश के कई इलाकों में अगले तीन चार दिन और बारिश का दौर सक्रिय रहने वाला है। मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो रहे नए वेदर सिस्टम के असर से जयपुर समेत प्रदेश के 16 जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। राजधानी जयपुर में अलसुबह गिरी हल्की फूहारों ने शहर के कई इलाकों को भिगोया। कई जिलों में लगातार बादलों की आवाजाही बनी रही है।
जयपुर में अलसुबह रिमझिम बौछारें
पिंकसिटी में अलसुबह गिरी रिमझिम बौछारों ने शहर के कई इलाकों को भिगोया। जेएलएन रोड, झालाना क्षेत्र, टोंक रोड समेत कई इलाकों में सूर्योदय के समय ही हल्की बौछारें गिरने पर मौसम सुहावना हो गया। हालांकि सूर्योदय के बाद बादल छंटे और उमस का जोर बना रहा।
इन जिलों में आज बारिश संभव
बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो रहे वेदर सिस्टम के असर से प्रदेश के दक्षिण पूर्व और पश्चिम के कुछ जिलों में अगले 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। जयपुर समेत भीलवाड़ा, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, दौसा, अलवर, कोटा, नागौर, भरतपुर, अजमेर, टोंक, बूंदी, बारां और चित्तौड़गढ़ जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
बीसलपुर बांध में थमी पानी की आवक
पानी की आवक थमते ही बीसलपुर बांध के जलस्तर में अब गिरावट होने लगी है। जयपुर,अजमेर और टोंक जिले को रोजाना जलापूर्ति होने पर बांध के गेज में एक सेंटीमीटर रोजाना गिरावट होती है। पिछले 24 घंटे से बांध में सहायक नदी त्रिवेणी से पानी की आवक लगभग थम चुकी है। ऐसे में बांध का जलस्तर एक सेंटीमीटर घटकर अब 313.73 आरएल मीटर पर आ गया है। त्रिवेणी में भी पानी का बहाव 20 सेंटीमीटर तक घटकर 2.40 मीटर दर्ज किया गया है।