जयपुर। प्रदेश के पश्चिमी इलाकों से आज दक्षिण पश्चिमी मानसून विदा होने वाला है। हालांकि पूर्वी राजस्थान में फिलहाल मानसून सक्रिय रहने और आगामी दिनों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। जयपुर समेत 15 जिलों में आज बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम केंद्र ने जताया है। देर रात से लेकर अलसुबह तक जयपुर समेत कई इलाकों में रिमझिम बारिश का दौर रहने पर पारे में आंशिक गिरावट दर्ज की गई है।
पूर्वी राजस्थान में मानसून सक्रिय
प्रदेश के पूर्वी इलाकों में अक्टूबर में भी बारिश होने के संकेत मौसम केंद्र ने दिए हैं। पूर्वी इलाकों से मानसून की विदाई इस बार देरी से होने की संभावना है। ऐसे में आगामी दिनों में भी बारिश का दौर जारी रहने पर सुबह शाम में सर्दी का जोर बढ़ने की संभावना है। अजमेर, कोटा, उदयपुर, जयपुर और भरतपुर संभागों में आगामी 28 सिंतबर तक बारिश होने की संभावना है।
15 जिलों में मौसम तंत्र एक्टिव
उत्तर प्रदेश के दक्षिण पश्चिमी इलाकों में सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के असर से अगले 24 घंटे में जयपुर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सिरोही और उदयपुर जिले में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश होने की संभावना है।
रिमझिम फूहारों से भीगा गुलाबीनगर
राजधानी में देर रात से अलसुबह तक रूक रूक कर रिमझिम फूहारों का दौर जारी रहा। छितराई बारिश से सुबह पारे में गिरावट दर्ज हुई वहीं मौसम सुहावना होने पर लोगों को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिली। जयपुर मौसम केंद्र ने आज भी शहर में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।