दो का इलाज जारी— बूंदी के हिंडौली के पास हुआ हादसा
जयपुर। बूंदी के हिंडोली के बायपास एनएच 52 पर शनिवार देर रात को एक ट्रक में घुस जाने से जीप में सवार चार जनों की मौत हो गई ।वहीं तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें उपचार के लिए बूंदी चिकित्सालय में भर्ती करवाया ।
पुलिस ने बताया कि मध्य प्रदेश के आगर जिले के निवासी गुर्जर समाज के लोग दीपावली पर छांठ भरने पुष्कर जा रहे थे। जीप में एक ही परिवार के सदस्य मौजूद थे। उसे दौरान कस्बे की बाईपास पर सामने एक ट्रक के पीछे घुस गई, जिसने जिससे सवार चार जनों की मौत हो गई ,एवं तीन घायल हो गए ।तीनों घायलों को उपचार के लिए बूंदी चिकित्सालय ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि जीप में फंसे लोगों को काफी मुश्किल से बाहर निकाला। जीप में दो महिला ,एक बच्चा व चार पुरुष सवार थे।