20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश में चुनाव संबंधित 25 मुकदमे हुए दर्ज, 195 लोग गिरफ्तार

जयपुर के श्याम नगर में 2 मुकदमे फर्जी मतदान डालने वाले पकड़े जाने पर दर्ज  

2 min read
Google source verification
img_20231125_144152_491.jpg

जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गए, लेकिन पुलिस ने प्रदेशभर में चुनावों में हुए विवादों को लेकर 25 मुकदमे दर्ज किए और 195 लोगों को गिरफ्तार किया। डीजी कानून व्यवस्था राजीव शर्मा ने बताया कि फर्जी मतदान करने पहुंचने के दो प्रकरण जयपुर के श्याम नगर थाने में दर्ज हुए। चुनाव संबंधित शेष मुकदमे विवाद होने या फिर झगड़ा होने पर दर्ज हुए। पुलिस ने मतदान वाले दिन सुबह से रात तक 195 लोगों को शांति भंग करने के मामले में गिरफ्तार किया। वहीं जयपुर के झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में दो मतदान केन्द्रों पर दूसरे की जगह वोट डालने पहुंचे चार युवकों को श्याम नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। श्याम नगर थाने के सहायक उपनिरीक्षक मोहम्मद रफीक ने इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि झोटवाड़ा विधानसभा के ज्ञान विहार जनपथ स्थित मतदान केन्द्र पर गश्त के दौरान पहुंचे। यहां मतदान केन्द्र के अंदर थे। तभी दो युवक वोट डालने वहां पर आए। दोनों युवक पुलिस को देखकर घबरा गए और भागने लगे, लेकिन पुलिस जाप्ता ने दोनों युवकों को पीछा कर पकड़ लिया। पूछताछ में युवकों ने बताया कि उन्हें दूसरे व्यक्ति की जगह वोट डालने यहां पर भेजा था। इस पर मूलत: नागौर हाल गुर्जर की थड़ी निवासी सुरेश जांगिड़ व बजाज नगर इनकम टैक्स कॉलोनी निवासी नेमाराम जाट को शांति भांग करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया। इसी मतदान केन्द्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट ने रूचीर लुहाडिय़ा की जगह वोट डालने आए एक युवक को पकड़ा। सूचना पर पहुंचकर पड़ताल की तो पकड़े गए युवक ने खुद को जोधपुर निवासी निखिल परिहार बताया और यहां वैशाली नगर क्षेत्र में रहना बताया। आरोपी को भी शांतिभंग में गिरफ्तार किया। इसी प्रकार गजसिंहपुरा मतदान केन्द्र पर फर्जी मतदान करने आए वर्धमान नगर निवासी बसनाराम कलवी को गिरफ्तार किया। आरोपी वसनाराम कलवी, अंकित नाम के व्यक्ति की जगह वोट डालने आया था।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग