20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

तिहरा हत्याकांड करने वाला आरोपी हॉकर शिवप्रताप तोमर ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया ले लिया बदला

झालाना शमशान के सामने खटीकों के मौहल्ले में सुमन और उसके मासूम बेटे जिव्यांश व हव्यांश की हत्या पड़ोस में रहने वाले आरोपी हॉकर शिवप्रताप तोमर पुत्र जगन्नाथ तोमर ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया कि उसने बदला ले लिया।

Google source verification


आरोपी शिवप्रताप तोमर ने बड़ी बेरहमी से सुमन और उसके बच्चों की गला रेत कर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी भागने में सफल हो गया। आरोपी का गुस्सा यहीं नही थमा उसने खुद के नाम से संचालित सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो के साथ स्टोरी अपलोड कर लिखा है कि हमने बदला ले लिया। हम बदला लेना जानते है। सोशल मीडिया पर आरोपी ने डाली वह एक एक दुकान के बाहर ली थी । आरोपी की तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीमें लगी हुई है।

आरोपी के परिचितों से पूछताछ में सामने आया कि शिवराज ने नए कपड़े, मफलर, रूमाल भी खरीदा था, ताकि वह अपनी पहचान छिपा सके। किसी परिचित के जरिए उसने पिस्टल भी मंगवाई। बुधवार दोपहर को चाकू खरीदने के बाद आरोपी घर लौटा। सुमन अपने बच्चों को लेने घर से बाहर निकली, तभी आरोपी उसके कमरे में जाकर छिप गया। सुमन के लौटने के बाद आरोपी ने उसकी हत्या कर दी और बच्चे आरोपी को पहचानते थे, इसलिए सबूत मिटाने के लिए बच्चों की भी हत्या कर दी।