आरोपी शिवप्रताप तोमर ने बड़ी बेरहमी से सुमन और उसके बच्चों की गला रेत कर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी भागने में सफल हो गया। आरोपी का गुस्सा यहीं नही थमा उसने खुद के नाम से संचालित सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो के साथ स्टोरी अपलोड कर लिखा है कि हमने बदला ले लिया। हम बदला लेना जानते है। सोशल मीडिया पर आरोपी ने डाली वह एक एक दुकान के बाहर ली थी । आरोपी की तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीमें लगी हुई है।
आरोपी के परिचितों से पूछताछ में सामने आया कि शिवराज ने नए कपड़े, मफलर, रूमाल भी खरीदा था, ताकि वह अपनी पहचान छिपा सके। किसी परिचित के जरिए उसने पिस्टल भी मंगवाई। बुधवार दोपहर को चाकू खरीदने के बाद आरोपी घर लौटा। सुमन अपने बच्चों को लेने घर से बाहर निकली, तभी आरोपी उसके कमरे में जाकर छिप गया। सुमन के लौटने के बाद आरोपी ने उसकी हत्या कर दी और बच्चे आरोपी को पहचानते थे, इसलिए सबूत मिटाने के लिए बच्चों की भी हत्या कर दी।