29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन साल पहले लगा नौकरी, तीन लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, जयपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई

आयकर विभाग: कनिष्ठ अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार, साथी कनिष्ठ अभियंता फरार, 20 लाख रुपए की प्रॉपर्टी को 50 लाख की बताकर 13 लाख रुपए टैक्स बकाया निकाला- प्रॉपर्टी की कीमत 25 लाख रुपए करने के एवज में मांगे थे 5 लाख रुपए, 3 लाख में सौदा तय किया

2 min read
Google source verification
acb

तीन साल पहले लगा नौकरी, तीन लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, जयपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई

मुकेश शर्मा / जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आयकर विभाग में कनिष्ठ अभियंता पंकज कुमार चौधरी को मंगलवार शाम को डेढ़ लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी कनिष्ठ अभियंता पंकज का साथी कनिष्ठ अभियंता दिव्य प्रकाश मीना एसीबी की पकड़ में आने से पहले ही मोबाइल बंद कर भाग गया।

एसीबी के डीजी बी.एल. सोनी ने बताया कि दोनों आरोपी सीपीडब्ल्यूडी से प्रतिनियुक्ति पर आयकर विभाग के मूल्यांकन विभाग में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि परिवादी की प्रॉपर्टी का मूल्यांकन कम करने की एवज में यह रिश्वत की राशि ली थी। परिवादी ने एसीबी में शिकायत दी थी, जिसमें बताया कि आयकर विभाग ने उसकी 20 लाख रुपए की प्रॉपर्टी की कीमत 50 लाख रुपए लगाई और इस पर 13 लाख रुपए टैक्स बकाया बता दिया।

अपील की तो कमेटी बनाई

परिवादी ने बताया कि उसने आयकर विभाग में प्रॉपर्टी की कीमत अधिक लगाने पर अपील की। इस पर कनिष्ठ अभियंता पंकज और दिव्य प्रकाश की कमेटी बनाई। दोनों ने 5 लाख रुपए रिश्वत देने पर प्रॉपर्टी की कीमत 25 लाख रुपए करने का आश्वासन दिया। बाद में परिवादी से 3 लाख रुपए रिश्वत में सौदा तय कर लिया।

दो दिन तक सत्यापन, फिर कार्रवाई

एसीबी के एएसपी नरोत्तमलाल वर्मा के नेतृत्व ने टीम ने रविवार और सोमवार को दोनों आरोपियों के रिश्वत मांगने की पुष्टि की। एसीबी सत्यापन में पुष्टि होने पर रिश्वत के 3 लाख रुपए में से 1.50 लाख रुपए मंगलवार शाम 5 बजे देना तय हुआ। एएसपी वर्मा ने बताया कि मालवीय नगर थाने के नजदीक इनकम टैक्स कॉलोनी में ही एक क्वार्टर में आरोपियों ने दफ्तर बना रखा है और इसी दफ्तर में मंगलवार शाम पांच बजे रिश्वत की राशि लेकर बुलाया। मंगलवार शाम को दफ्तर में पंकज कुमार चौधरी बैठा था, जबकि दिव्य प्रकाश खुद के क्वार्टर के पास था। एसीबी ने पंकज को पकड़ा, तभी उसे भनक लग गई और वह भाग गया।

तीन वर्ष पहले ही लगे नौकरी पर

एएसपी नरोत्तमलाल वर्मा ने बताया कि दोनों कनिष्ठ अभियंता तीन वर्ष पहले ही नौकरी पर लगे हैं। उन्होंने बताया कि मूलत: झुंझुनूं के बिसाउ हाल जयपुर में करतारपुरा फाटक निवासी पंकज और इनकम टैक्स कॉलोनी में दिव्य प्रकाश के आवास पर एसीबी सर्च करने में जुटी थी।

Story Loader