
जयपुर एयरपोर्ट: वाहन पार्किंग क्षमता 270 से बढ़कर होगी 550, अब नहीं लगेगा जाम
जयपुर। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है। इसके तहत टर्मिनल 2 का कायापलट होगा। इसमें पार्किंग, वेटिंग एरिया, लाउन्ज समेत अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।
एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार इस साल के अंत तक ये कार्य पूरे हो जाएंगे। दरअसल, इन दिनों टर्मिनल 2 पर सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है। इसके तहत 13 नए चेक इन काउंटर बनाए जा रहे हैं। नए डिपार्चर एरिया में प्रसाधन सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। प्रथम तल के बोर्डिंग गेट में भी बदलाव किया गया, जिससे उसके स्थान पर 100 यात्रियों के लिए वेटिंग एरिया बनाया गया है। टर्मिनल में बने एयरलाइन के काउंटर भी बाहर की ओर शिफ्ट किए जाएंगे। जाम की स्थिति से निपटने के लिए वीआइपी के लिए दो लेन रिजर्व रहेगी, जबकि टैक्सी के लिए तीन लेन बनेगी। वाहन पार्किंग क्षमता 270 से बढ़ाकर 550 की जा रही है।
पार्किंग एरिया के समीप बनेगा निकास द्वार
एयरपोर्ट परिसर के मौजूदा प्रवेश व निकास द्वार का स्थान भी बदला जाएगा। नया निकास द्वार दुपहिया वाहन पार्किंग के पास व प्रवेश द्वार वीआइपी एंट्री गेट के समीप होगा। ऐसे में वीआइपी मूवमेंट के दौरान भीड़-भाड़ जैसी स्थिति नहीं रहेगी।
Published on:
13 Oct 2023 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
