
Jaipur Art Week: राजधानी जयपुर के जवाहर कला केंद्र (JKK) में चल रहे जयपुर आर्ट वीक के दूसरे दिन कला प्रेमियों का उत्साह चरम पर दिखाई दिया। राजस्थान पत्रिका द्वारा समर्थित इस कार्यक्रम में भारत और विदेशों के 30 से अधिक कलाकार अपनी बेहतरीन कृतियों का प्रदर्शन कर रहे हैं। आठ दिवसीय इस कला महोत्सव की थीम ‘आवतो बायरो बाजे: द थंडर्स रोर ऑफ एन एंपेंडिंग स्टॉर्म’ है, जो कला, संस्कृति और समाज को जोड़ने की अनूठी पहल है।
मंगलवार को सुबह 11 बजे से जवाहर कला केंद्र की अलग-अलग आर्ट गैलरी में पेंटिंग्स और इंस्टालेशन वर्क्स की प्रदर्शनी शुरू हुई। सुकृति आर्ट गैलेरी में कलाकार एड्रियन फर्नांडीज ने अपनी अनूठी कला का प्रदर्शन किया। वही, सुरेख गैलेरी में शिल्पा बवाने ने जयपुर की हवेलियों के आर्किटेक्चर को अपने कला के माध्यम से दर्शाया।
इसके अलावा अलंकार गैलेरी में मानसी शाह ने इंस्टॉलेशन वर्क प्रस्तुत किए। वहीं, हर्षित अग्रवाल ने एआई आधारित कला का प्रदर्शन किया। साथ ही वलय गाडा की विशेष प्रदर्शनी ने दर्शकों का ध्यान खींचा।
आज मंगलवार को दोपहर 12:30 से 1:30 बजे तक अलंकार आर्ट गैलेरी में एक पैनल डिस्कशन का आयोजन हुआ। चर्चा का विषय था ‘कला और समाज की जिम्मेदारी’। इस चर्चा में पूजा सूद, लिज वेस्ट, रितु सिंह, नंदन घीया और मनीषा गेरा बासवानी जैसे प्रतिष्ठित कलाकारों ने अपने विचार साझा किए। वही, पैनल को एम्मा समनेर ने मॉडरेट किया।
जयपुर आर्ट वीक के फाउंडर सना रिज़वान ने बताया कि जयपुर के युवा इस फेस्टिवल में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। ऐतिहासिक स्थलों पर वर्कशॉप, परफॉर्मेंस, फिल्म स्क्रीनिंग और चर्चाओं में उनकी भागीदारी सराहनीय रही है। फेस्टिवल का आयोजन लिवरपूल बाइनियल, ब्रिटिश काउंसिल, और एमबसेड द फ्रांस जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के सहयोग से किया जा रहा है। कला प्रेमियों के लिए सभी कार्यक्रमों में प्रवेश निःशुल्क रखा गया है, जो इसे और भी खास बनाता है।
दरअसल, 3 फरवरी तक चलने वाले इस जयपुर आर्ट वीक में हर दिन नई-नई प्रदर्शनियां, वर्कशॉप और चर्चा सत्र आयोजित किए जाएंगे। यह महोत्सव कला प्रेमियों के लिए शानदार अनुभव प्रदान कर रहा है और कला के माध्यम से जयपुर की सांस्कृतिक विरासत को दुनिया के सामने प्रस्तुत कर रहा है। जयपुर आर्ट वीक के जरिए कला प्रेमियों को स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की अद्भुत प्रतिभा को करीब से देखने का मौका मिल रहा है।
Published on:
28 Jan 2025 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
